Thursday, July 31

बेटी के जन्म से नाखुश ससुरालियों ने की महिला की गला दबाकर हत्या, पति और सास गिरफ्तार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

बिजनौर 29 जुलाई। बिजनौर के धामपुर के गजरौला गांव में ससुरालियों ने रूबी चौहान (25) की गला दबाकर हत्या कर दी। रुबी ने पंद्रह दिन पहले बेटी को जन्म दिया था। आरोप है कि बेटे की चाह रख रहे ससुरालियों को बेटी का पैदा होना अखर रहा था, इसलिए हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है।

नजीबाबाद निवासी सुमित्रा देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके मुताबिक उन्होंने करीब डेढ़ साल पहले बेटी रूबी की शादी गजरौला निवासी मुकुल चौहान से की थी। आरोप है कि मुकुल शराब पीने का आदी है और आए दिन उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था। लगभग दो सप्ताह पहले रूबी ने एक बेटी को जन्म दिया। बेटे की चाहत रखने वाला ससुराल पक्ष के लोग बेटी पैदा होने के बाद रूबी से घृणा करने लगे। आरोप है कि शनिवार की रात मुकुल ने रूबी की गला दबाकर हत्या कर दी।

महिला के मायके वालों का आरोप है कि रूबी की हत्या के बाद शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। पड़ोस के लोगों से जानकारी मिली तो परिजन पुलिस के साथ श्मशान घाट पहुंचे लेकिन तब तक शव में केवल अस्थियां ही बची थीं।
मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने अस्थियों को कब्जे में लेकर साक्ष्य जुटाए। उधर पुलिस ने हत्यारोपी पति मुकुल व उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

रूबी ने 15 दिन पहले ही ऑपरेशन से बेटी को जन्म दिया था। ऑपरेशन के जख्म अभी भरे भी नहीं कि बेरहम ससुराल वालों ने उसको दुनिया से ही रुखसत कर दिया। रूबी दुनिया से जा रही थी मगर उसके माता-पिता भी अंतिम यात्रा से पहले उसका चेहरा भी नहीं देख पाए।
मृतका के परिजन सोमवार को थाने पहुंचे और घटना की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने हत्या आरोपी मुकुल और सास सुशीला को गिरफ्तार कर चालान किया है।

Share.

About Author

Leave A Reply