Thursday, November 13

लेफ्ट टर्न फ्री होंगे शहर के चार चौराहे, फुटपाथ पर लगेगी रेलिंग, दुकान नहीं कर सकेंगे

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 06 सितंबर (प्र)। चार प्रमुख चौराहों पर अब बाई तरफ वाली सड़क पर जाने के लिए रेड लाइट पर रुकना नहीं पड़ेगा बल्कि वे उसी गति से बाई तरफ (लेफ्ट टर्न) मुड़ते हुए निकल जाएंगे। ये चौराहे हैं तेजगढ़ी, हापुड़ अड्डा, बच्चा पार्क और कमिश्नरी आवास चौराहा । इन चौराहों पर बाई तरफ फ्री लेन बनेगी। चौराहों पर बाई लेन फ्री करने से जिन वाहनों को सीधी दिशा में जाना होता है उन्हें आगे बढ़ने में कम समय लगेगा। वाहनों को गति मिलेगी। ट्रैफिक सिग्नल साइकिल यानी रेड लाइट वाहनों को रोकने के लिए समय सीमा घटाई जा सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब रेड लाइट पर इंतजार करने वाले वाहनों का दबाव घटेगा तो समय सीमा भी घटा दी जाएगी।

इन चौराहों पर 100 मीटर तक बिजली के खंभे समेत सभी खंभे या अन्य उपकरण आदि हटाए जाएंगे और उससे संबंधित सभी केवल को भूमिगत किया जाएगा। पूरे चौराहे पर सड़क का निर्माण होगा। चारों चौराहों पर ई-रिक्शा के लिए अलग से लेन होगी। ये लेन 10 फुट की रहेगी ताकि आसानी से आवागमन हो सके और यात्री को बैठाया और उतारा जा सके। इन चौराहों पर 100 मीटर दूर ही ई- रिक्शा खड़े हो सकेंगे। वह भी अपनी निर्धारित लेन में रहेंगे। कार, बाइक समेत अन्य वाहन ई-रिक्शा लेन में नहीं जाएंगे वहीं ई-रिक्शा भी सामान्य वाहनों की लेन में नहीं जाएंगे। चारों चौराहों के लिए मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने सर्वे करा लिया है। इसकी अब डिजाइन तैयार कराई जा रही है। मेडा ने इसके लिए अपने बोर्ड से परिचालन नियम के तहत प्रस्ताव स्वीकृत करा लिया है। मेडा की अवस्थापना निधि से इन कार्यों पर 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे। एक सप्ताह में टेंडर जारी कर दिया जाएगा।

चिह्नित चारों चौराहों पर फुटपाथ अब अतिक्रमण मुक्त करके नया रूप दिया जाएगा। सभी फुटपाथ पर दोनों तरफ रेलिंग लगेगी ताकि कोई उस पर वाहन न ले जा सके न ही दुकान खोल सके। चौराहों के फुटपाथ पर लगातार निगरानी होगी।

मेडा उपाध्यक्ष संजय कुमार मीना का कहना है कि चार प्रमुख चौराहों के लिए मेडा बोर्ड से परिचालन नियम के तहत प्रस्ताव स्वीकृत करा लिया गया है। दो- तीन दिन में प्रस्ताव स्वीकृत करके टेंडर आमंत्रित करेंगे। इन कार्य पर लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Share.

About Author

Leave A Reply