Thursday, November 13

परिवर्तन परिवार के उम्मीदवारों का शीलकुंज में हुआ भव्य स्वागत, उपस्थितों ने वोट देने और दिलाने का किया वादा, सीए संजय रस्तोगी व संजीव रस्तोगी बोले- भारी बहुमत से जीतेगा पूरा पैनल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 06 सितंबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। अलेक्जेंडर क्लब के चुनाव में परिवर्तन परिवार के सभी उम्मीदवारों को सदस्यों का आशीर्वाद प्यार और वोट का आश्वासन खूब मिल रहा है। ऊपर वाले की मेहरबानी से उपाध्यक्ष पद पर जेपी अग्रवाल सचिव पद पर संजय कुमार द अध्ययन और कोषाध्यक्ष पद पर राहुल दास दास हुंडई सहित कार्यकारिणी के सदस्य जीत का परचम फहरायेगें उक्त शब्द आज परिवर्तन ग्रुप के प्रमुख सरपरस्त व नीतिकार संजय रस्तोगी सीए और संजीव रस्तोगी झनकार ने कहे। इनका कहना था कि जितने भी लोग चुनाव लड़ रहे है सब क्लब सदस्यों के जाने पहचाने है और हमेशा समाज में किसी न किसी क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं।

बताते चले कि परिवर्तन परिवार के उम्मीदवारों ने आज रूड़की रोड स्थित कोणार्क गोल्डन एनव्यू आदि में निवास करने वाले सदस्यों से संपर्क करते हुए शीलकुंज पहुंचे। और यहां रहने वाले क्लब के सदस्यों से मुलाकात की और वोट देने का आग्रह करने के उपरांत पामव्यू पर निवास करने वाले भाजपा नेता और संयुक्त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष सुधीर रस्तोगी तथा कैन्ट बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष शिप्रा रस्तोगी के आवास पर पहुंचे जहां भारी तादाद में क्लब के सदस्यों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते गाते दुपट्टे व माला पहनाकर उनका स्वागत किया। यहां इस पैनल के उपाध्यक्ष जेपी अग्रवाल सचिव पद के उम्मीदवार संजय कुमार द अध्ययन और कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे राहुल दास दास हुंडई को सम्मानित करते हुए यहां मौजूद कार्यकारिणी सदस्यों और उन्हें चुनाव लड़ा रहे क्लब के सदस्यों ने संजय सहित ऊपर के तीनों पदों और कार्यकारिणी के सदस्यों की खूब प्रशंसा की। यहां रस्तोगी परिवार द्वारा स्वागत सत्कार के साथ ही स्वादिष्ट नाश्ते की व्यवस्था भी की गई थी। स्वागत उपरांत मेरठ कालेज के प्रोफेसर प्रवीन दुबलिश के संचालन और संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता आदि ने अपने विचार रखे और सभी से परिवर्तन पैनल को जिताने का आग्रह किया। यहां पर जेपी अग्रवाल संजय कुमार द अध्ययन राहुल दास दास हुंडई के साथ ही उनके साथ कार्यकारिणी का चुनाव लड़ रहे अनुपम गुप्ता कमल अग्रवाल करन अरविन्द जैन निमिश खेत्रपाल जय शंकर ओम रस्तोगी सुधीर रस्तोगी रजबन रामकुमार गुप्ता खेमा शैलेन्द्र रस्तोगी सिद्धांत अग्रवाल सौरभ अरोड़ा उमेश अग्रवाल शारदा विपिन कुमार जैन अनिल कुमार अग्रवाल अंशुल अग्रवाल सीए कमल अग्रवाल के साथ ही सुधीर रस्तोगी संजय रस्तोगी सीए प्रवीन दुबलिश भाजपा नेता अंकित गुप्ता अंकुर रस्तोगी (बीडी) आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। पूरा पैनल रवि कुमार बिश्नोई व अंकित बिश्नोई के आवास पर पहुंचा और उनसे वोट देने का आग्रह किया।

Share.

About Author

Leave A Reply