Monday, July 7

मेरठ कॉलेज में जरूरतमंद लोगों को गर्म वस्त्रों का निशुल्क वितरण

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 10 जनवरी (प्र) मेरठ कॉलेज में आज आयोजित वस्त्र बैंक के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को गर्म वस्त्रों का निशुल्क वितरण शारीरिक शिक्षा विभाग में किया गया। इस कार्यक्रम में जाफर वाला बाग, विक्टोरिया पार्क, महाविद्यालय परिसर तथा सिविल लाइन क्षेत्र से लगभग डेढ़ सौ महिला एवं पुरुषों को गर्म वस्त्रों का निशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय प्रबंध समिति के अवैतनिक सचिव श्री विवेक कुमार गर्ग तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मेरठ कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार रावत ने गर्म कंबल एवं वस्त्र वितरित किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मेरठ कॉलेजके सचिव श्री विवेक कुमार गर्ग ने कहा की मेरठ कॉलेज की यह एक अनूठी सामाजिक पहल है जिसके माध्यम से समाज के गरीब तबले की मदद करने की कोशिश की गई है। उन्होंने आगे कहा कि मेरठ कॉलेज को स्थापित हुए 132 वर्ष हो चुके हैं अतः इस शीत ऋतु में मेरठ कॉलेज प्रबंध तंत्र 132 कंबलों का वितरण जरूरतमंदों में कर रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज रावत ने बताया की वस्त्र बैंक के द्वारा गर्म कपड़ों का यह निशुल्क वितरण प्रत्येक वर्ष मेरठ कॉलेज के द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 180 कंबल बांटे गए।

मेरठ कॉलेज की प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यों श्री आकाश जैन, श्री गिरीश गुप्ता एवं श्री मनीष संगल ने भी इस कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया। यहां उल्लेखनीय है कि यह वस्त्र बैंक महाविद्यालय प्रबंध समिति एवं शिक्षकों तथा कर्मचारियों से प्राप्त दान से चलाया जाता है जिसका संचालन शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉक्टर योगेश कुमार, वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉक्टर संदीप कुमार एवं जंतु विज्ञान विभाग की डॉ. श्वेता जैन द्वारा किया जाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय की डीन प्रोफेसर सीमा पवार, मुख्य नियंता प्रोफेसर नरेश कुमार, डॉ. सचिन कुमार, शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार, डॉ. निशा मनीष, आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर अर्चना, महाविद्यालय के प्रेस प्रवक्ता प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज, प्रोफेसर कपिल, डॉ.अनिल राठी, डॉ. संदीप, डॉक्टर पंजाब, डॉ. राम यज्ञ मौर्य, डॉ.हरवीर सिंह चीमा, सुश्री वंशिका, डॉ विपिन कुमार एवं डॉ. संदीप हुड्डा का विशेष योगदान रहा।

Share.

About Author

Leave A Reply