मेरठ 26 सितंबर (प्र)। इस्माईल नेशनल महिला पीजी कालेज में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, विश्वविद्यालय सेवायोजन सूचना एवं मंत्रणा केंद्र, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और सेंटम फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा गत दिवस रोजगार मेला आयोजित किया गया। दो दिवसीय रोजगार मेले के पहले दिन 2215 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया।
मेले का उद्घाटन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय अर्थशास्त्र विभाग के प्रो. दिनेश कुमार ने फीता काटकर किया। मेले में साक्षात्कार से पहले पूर्व करियर काउंसलर डा. पंकज शर्मा ने छात्राओं की काउंसिलिंग की। जिससे उनका आत्मविश्वास बना रहे। रोजगार मेले में शहर की विभिन्न कालेज की छात्रों के अलावा गाजियाबाद, मोदीनगर और देहरादून तक की छात्राओं ने भाग लिया। यहां 20 कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर 879 छात्राओं का चयन कर उन्हें नियुक्ति पत्र दिया। इनमें बैंकिंग क्षेत्र में 27 हजार और 35 हजार प्रतिमाह वेतन पर छात्राओं का चयन किया गया। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय ने बताया कि मेले के दूसरे दिन मंगलवार के लिए 24 कंपनी आ रही हैं जो 2800 पदों के लिए छात्राओं का साक्षात्कार लेंगी।