Monday, January 26

खुशखबरी: जिले में बनेंगे 12 होम्योपैथिक अस्पताल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 01 जनवरी (प्र)। जिलेभर के लोगों के लिए खुशखबरी है। जिले में होम्योपैथिक सेवाएं हर ब्लॉक में उपलब्ध करने के लिए जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी ने प्रदेश के निदेशक होम्यो को प्रस्ताव बनाकर भेजा है। इस प्रस्ताव में 12 होम्योपैथिक हॉस्पिटल की स्थापना की योजना है। इन अस्पतालों में एक होम्योपैथिक चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की तैनाती की जाएगी। इन चिकित्सालयों से होम्योपैथी के चिकित्सकों और अन्य लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।

दरअसल, प्रदेश सरकार होम्योपैथिक को बढ़ावा देना चाहती है। हालांकि जनप्रतिनिधि एलोपैथिक सेवाओं के अस्पतालों में सेवाएं बढ़ाने, चिकित्सकों व स्टाफ की तैनाती की मांग करते हैं, लेकिन होम्योपैथिक चिकित्सालयों की स्थापना, सरकारी अस्पतालों में होम्योपैथिक चिकित्सकों की तैनाती और होम्योपैथिक अस्पतालों का बजट में बढ़ाने की मांग नहीं करते। सरकार की मंशा है कि गांव व ब्लॉक स्तर पर मरीजों को होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं दी जाएं। इसके तहत वर्ष के अंत में प्रदेश के होम्योपैथिक के निदेशक जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी को मेरठ में कहां कहां होम्योपैथिक चिकित्सालयों की आवश्यकता है, जानकारी मांगी थी। जिले में प्यारे लाल जिला अस्पताल में स्थित जिला होम्योपैथिक चिकित्सालय के अलावा कई अन्य होम्योपैथिक चिकित्सालय संचालित हैं।

जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव मलिकने निदेशक 12 ब्लॉक में होम्योपैथिक चिकित्सालय खोलने का प्रस्ताव बनाकर भेजा है। इन चिकित्सालयों के खुलने से होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा का लाभ उठाने वालों की संख्या में खासी बढ़ौत्तरी होने की उम्मीद की जा रही है। ये अस्पताल होम्योपैथी के चिकित्सकों व अन्य लोगों को रोजगार का अवसर भी देंगे। हर अस्पताल में एक होम्योपैथिक चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती किए जाएंगे। ब्लॉक स्तर पर होम्योपैथिक चिकित्सालय खुलने से देहात के लोगों को उनके घर या गांव के आसपास ही होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी।

यहां होम्योपैथिक चिकित्सालय की स्थापना का है प्रस्ताव
रोहटा ब्लॉक के गांव कलीना।
सरूरपुर खुर्द ब्लॉक के गांव सरूरपुर ।
दौराला ब्लॉक की नगर पंचायत दौराला
जानी खुर्द ब्लॉक की नगर पंचायत सिवाल खास।
मेरठ ब्लॉक की नगर पंचायत खरखौदा।
हस्तिनापुर ब्लॉक की नगर पंचायत हस्तिनापुर।
माछरा ब्लॉक के गांव माछरा।
माछरा ब्लॉक की नगर पंचायत किठौर।
सरधना ब्लॉक की नगर पंचायत फलावदा।
परीक्षितगढ़ ब्लॉक की नगर पंचायत परीक्षितगढ़।
मेरठ ब्लॉक की 44 वाहिनी पीएसी।
दौराला ब्लॉक के पलवपुरम।

Share.

About Author

Leave A Reply