Wednesday, December 24

स्कूल बंद कर शराब ठेके खोल रही सरकार : संजय

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 17 जुलाई (प्र)। गोटका में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के विलय का विरोध करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार स्कूल बंद करके शराब के ठेके खोल रही है। प्रदेश में 27,000 स्कूल बंद किए गए हैं। शराब की 27,308 दुकानें खोली गई हैं। सरकार चाहती है कि नई पीढ़ी अनपढ़ रहे, ताकि वह आने वाले समय में भाजपा नेताओं से कोई सवाल न पूछ सके। इसी के चलते उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशों में स्कूलों को बंद किया जा रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि रोजाना हत्याएं और दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं। महिलाएं सुरक्षित नहीं है।

गोटका गांव के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय को इस साल बंद करके गगोल के प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में विलय कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अब बच्चों को दो किलोमीटर दूर पैदल स्कूल जाना पड़ेगा। आम आदमी पार्टी भी इसका विरोध कर रही है। संजय सिंह ने बताया कि इस स्कूल में 37 बच्चों का पंजीकरण था । 13 बच्चों का प्रवेश और कराना था। यह काम अध्यापकों और जिला प्रशासन का है। प्रवेश नहीं करा पाए तो स्कूल को ही बंद कर दिया। कहा, इस स्कूल में बिजली, पानी और बच्चों के बैठने की व्यवस्था नहीं है। ये हालात भाजपा ने पैदा किए हैं। पश्चिम प्रांत अध्यक्ष सोमेन्द्र ढाका, जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी, महानगर अध्यक्ष अंकित गिरि, अशोक कमांडो मौजूद रहे।

विद्यालय से गगोल तक निकाली रैली
राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के नेतृत्व में गोटका विद्यालय के बच्चों, ग्रामीणों और आप के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गोटका विद्यालय से गगोल के विद्यालय तक पैदल रैली भी निकाली। रैली के बाद संजय सिंह सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र चौहान के आवास पर पहुंचे, जहां बुके देकर उनका स्वागत किया। यहां मौजूद चेयरमैन ओमपाल, रतनपाल सिंह, इरफान, रिजवान, आबिद आदि ने बताया कि उनके बच्चे इसी स्कूल में पढ़ते हैं। अब बच्चे गगोल के स्कूल में नहीं जा सकेंगे।

Share.

About Author

Leave A Reply