मेरठ 17 जुलाई (प्र)। कांवड़ मार्ग और कांवड़ सेवा शिविरों में अगर किसी कांवड़िये अथवा आमजन को करंट लगता है तो संबंधित अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कांवड़ मार्ग पर व्यवस्था बनाने में जुटे हैं। यह बातें बुधवार को मुजफ्फरनगर की ओर जाते समय नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहीं।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस से होकर दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मोदीपुरम पहुंचे नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री का महापौर हरिकांत अहलूवालिया, नगरायुक्त सौरभ गंगवार, भाजपा पार्षद और भाजपाइयों ने बुके देकर स्वागत किया। मोदीपुरम चौकी के सामने मीडिया से बातचीत में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर प्रदेश में तैयारी पूरी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद नजर बनाए हुए हैं। कहा कि हमने अपने विभागीय अधिकारियों से कहा है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कांवड़ मार्ग अथवा कांवड़ सेवा शिविर में किसी कांवड़िये एवं आमजन को करंट लगता है तो संबंधित पर सख्त कार्रवाई होगी। बिजली खंभों को पालीथिन से कवर किया गया है। कांवड़ियों और आमजन से भी अपील है कि वे भी धैर्य बनाकर रखें। महापौर और नगरायुक्त से भी उन्होंने कहा कि किसी स्तर पर गंदगी न रहे। कांवड़ मार्ग, मंदिर सभी जगहों पर सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए। कांवड़ मार्ग पर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति जारी के निर्देश दिए हैं। इस दौरान पार्षद विक्रांत ढाका, मोनिका पुंडीर, राहुल राणा, प्रदीप, आशा चौधरी आदि मौजूद रहे।
सीवर प्रोजेक्ट के लिए मिले धनराशि तो बिछे नई लाइन
महापौर महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने नगर विकास मंत्री ने कहा कि 15वें वित्त में नगर निगम को कम बजट मिला है। लोहिया नगर कूड़े के पहाड़ को निस्तारित करने में धनराशि की कमी बाधा है। शासन से बजट मिल जाए तो यह काम तेजी से हो सकता है। महापौर ने बताया कि सीवर प्रोजेक्ट के लिए भी धनराशि की मांग की है। कहा है कि यदि थोड़ा-थोड़ा बजट भी मिलता रहे तो नई सीवर लाइन बिछाने का काम होता रहे। आधे से ज्यादा शहर में सीवर लाइन नहीं है। वहीं, काशी टोल प्लाजा पर पार्षद राजीव काले, अनिल वर्मा ने नगर विकास मंत्री से शहर के विकास के लिए विशेष पैकेज की मांग की।
ब्राह्मण समाज ने मंत्री का किया स्वागत
काशी टोल प्लाजा पर अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण समाज महासभा के पदाधिकारियों ने नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को फरसा व भगवान परशुराम का चित्र भेंट कर स्वागत किया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश शर्मा, महासचिव अतुल दीक्षित व राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश गौड़ ने महासभा के पदाधिकारी व समाज के अन्य लोगों का मंत्री से परिचय कराया।