Wednesday, December 18

मां अन्नपूर्णा मंदिर में भव्य छप्पन भोग का आयोजन, सैकड़ों ने लिया प्रसाद और ब्रजभूषण की प्रशंसा की

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 16 दिसंबर (प्र)। नगर के प्रमुख धार्मिक ट्रस्टों में शुमार श्रीरामकृष्ण सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में संचालित अन्नपूर्णा मंदिर अन्न क्षेत्र में पूर्व वर्षों की भांति गत दिवस मां अन्नपूर्णा जयंती धूमधाम से धार्मिक रीति रिवाजों के अनुसार पूजा पाठ व भजन कीर्तन के बीच मनाई गई। पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल पूर्व कैन्ट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल तथा एमआईटी यूनीवर्सिटी के कुलाधिपति योगेश मोहन जी गुप्ता तथा महिला आयोग यूपी की सदस्य मनीषा अहलावत आदि सहित अमित गर्ग मूर्ति वाले कृष्ण कंसल वैश्य महासंघ संदीप गुप्ता एल्फा रवि कुमार बिश्नोई संस्थापक सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए, श्री अकिंत बिश्नोई डायरेक्टर, ताजा खबर सुरेश कुमार (पुष्पदीप), सुरेश चन्द्र मिश्रा, विजय गोयल, आईएमए के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेश बंसल, सतीश सिघल, श्रीमति सुशीला गुप्ता, शुभम गुप्ता, आकाश खेमा, श्रीमती विभा गुप्ता, संदीप गुप्ता, आनन्द प्रकाश गुप्ता श्रीराम गुप्ता ललित कौशिक, अजय मित्तल, पूर्व चेयरमैन रेडक्रास, सोसाइटी, देवेन्द्र गोयल, अध्यक्ष वैश्य शक्ति वाहिनी, श्रीकृष्ण कंसल, प्रशांत कौशिक, नगर अध्यक्ष एसएमए प्रतिमा सिंह, कनक, मधु अंजू, पिन्नी एवं ट्रस्ट मैनेजर नितिन गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।

इस मौके पर वरिष्ठ राजनेता चौधरी यशपाल सिंह व लाला रामानुज वैश्य बाल सदन के मंत्री हर्ष वर्धन विट्टन एडवोकेट आदि ने अन्नपूर्णा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष व उनकी टीम के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मां अन्नपूर्णा की कृपा से ब्रजभूषण गुप्ता जी हर वर्ष यह आयोजन तो करते ही है पूरे साल निशुल्क भोजन कराने के अतिरिक्त अन्य सेवा भावी कार्य भी बढ़चढ़कर करते रहते है। जो उनका एक सराहनीय प्रयास और समर्पण ही कहा जा सकता है। कि बताते चले कि एक दिन पूर्व 14 दिसंबर को मंदिर में 4 कन्याओं का सामूहिक विवाह भी कराया गया था। अनिल अग्रवाल, अशोक गर्ग, विजय भाटिया, रमाकांत, गजेन्द्र, उदय, अशोक आदि का भी बड़ा योगदान रहा।

Share.

About Author

Leave A Reply