Saturday, December 21

हुई भव्य सजावट, शीलकुंज में 22 जनवरी को कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे सांसद राजेंद्र अग्रवाल, इस अवसर पर भजन संध्या आतिशबाजी और होगा भंडारा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 19 जनवरी (विशेष संवाददाता)। परम पूज्य स्वामी कनक प्रभानंद सरस्वती जी तथा खाटू वाली दीदी छोटा खाटू धाम शिल्पा जी के सानिध्य तथा नीरज मणि जी के महाराज के शुभाषीश से 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की श्रृंखला में रूड़की रोड स्थित शीलकुंज में आयोजित कार्यक्रमों के बारे में आज समारोह समिति के अध्यक्ष श्रीमती शिप्रा रस्तोगी व सुधीर रस्तोगी ने एक पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन 22 जनवरी को साढ़े 11 बजे शीलकुंज के मुख्य गेट से प्रभु राम जी की शोभायात्रा शुरू होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी। सायं तीन बजे से भजन संध्या होगी जिसमें बरेली वाले राम श्याम अपनी प्रस्तुति देंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी व मधु वाजपेयी मौजूद रहेंगी। शोभायात्रा का उदघाटन कमल लोचन गीता लोचन अश्विनी लोचन गार्गी लोचन विश्व लोचन नेहा लोचन आदि द्वारा किया जाएगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर सांसद राजेंद्र अग्रवाल करेंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कैंट विधायक अमित अग्रवाल एवं मधु अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर हरिकांत अहलूवालिया, शहर भाजपा अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, भाजपा नेता अरूण वशिष्ठ, प्रो. शिवराज सिंह पुंडीर व बिजेंद्र अग्रवाल तथा पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, बिल्डर जयप्रकाश अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, अमन अग्रवाल, नेहा अग्रवाल मौजूद रहेंगे। सहयोगियों में डॉ. विवेक राणा मुक्ता सिंह संजीव गुप्ता सीए मीना गुप्ता बिल्डर मुकेश तोमर डॉली सिंह, डॉ. हरीश मोहन रस्तोगी बन्दिता रस्तोगी, चांदवीर सिंह, रीमा तोमर, अमित चडढा, अनुराधा चौधरी राजीव आनन्द शशांक रस्तोगी आकांक्षा रस्तोगी हिमांशु मुल्तानी शैफाली मुल्तानी, रमनप्रीत सिंह, रश्मित कौर, कीर्ति दुग्गल, डॉ. विकास अग्रवाल श्वेता अग्रवाल, पूर्व डीआईजी महेश मिश्रा, पोशपाल सिंह डॉ. एचएम रस्तोगी संजीव रस्तोगी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता डीपी शर्मा सोनी त्यागी ज्योत्सना कश्यप रेनू अग्रवाल, अर्चनी सिंघल, मोनिका जैन, अंजु गुप्ता, शारदा, आशा अग्रवाल, निखिल त्यागी, नीरज सहगल, प्रदीप सेठी, अंकित कुमार, आनंद अग्रवाल नरेंद्र शर्मा उषा शर्मा अरविंद त्यागी शारदा तेजवानी का सहयोग मिल रहा है। सुधीर रस्तोगी शिप्रा रस्तोगी और श्याम यादव अमित सिंघल अंकित गुप्ता की मौजूदगी में शिप्रा रस्तोगी ने बताया कि शाम सात बजे होने वाली आतिशबाजी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। सुधीर रस्तोगी ने नागरिकों ने आग्रह किया है कि वो भोग प्रसादी में आएं। आयोजन के लिए पूरे शीलकुंज को फूलों और लाइटों से सजाया गया है। (प्रस्तुतिः पत्रकार व संपादक अंकित बिश्नोई)

Share.

About Author

Leave A Reply