मेरठ 03 सितंबर (प्र)। बारिश का सितम जारी है। शहर में जलभराव और सड़कों पर गड्ढों के कारण लोगों का सफर दुश्वार हो गया है। मौसम विभाग ने सात सितंबर तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मेरठ समेत वेस्ट यूपी में रुक रुककर बारिश होती रहेगी। दो दिनों से लगातार हो रही बरसात के कारण जिला विद्यालय निरीक्षक ने बुधवार को भी नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किया है।
मंगलवार शाम तक के 24 घंटों में मेरठ में औसतन 28 मिमी बारिश दर्ज की गई। यह आंकड़ा मौसम विभाग के अनुमान 9.3 मिमी से करीब 201 प्रतिशत ज्यादा है।
3 सितंबर को मेरठ में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आज लगभग 27 मिमी बारिश हो सकती है। नमी का स्तर 97 प्रतिशत रहेगा और हवा 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।
सोमवार और मंगलवार को दिनभर हुई बारिश ने शहर की अधिकांश सड़कों की पोल खोल दी है। एक साल पहले बनीं कई सड़कें भी टूट गई और नगर निगम ने गुणवत्ता की जांच किए बिना ठेकेदारों को भुगतान कर दिया है। बारिश का पानी गड्डों में भर जाने से दोपहिया वाहन फिसलकर गिर रहे हैं। इससे दो दिन में पांच से अधिक लोग घायल हो गए हैं। नाले ओवरफ्लो होने से हालात और बिगड़ गए हैं। गढ़ रोड, मवाना रोड, हापुड़ रोड, दिल्ली रोड, बेगमपुल और लालकुर्ती सहित कई इलाकों में गड्ढों में पानी भर गया है। पुलिस और निगम कंट्रोल रूम में दिनभर सड़क पर जलभराव और गड्ढों की शिकायतें मिलती रहीं शहर में एक साल पहले बनी सड़कें टूट गई। मंगलवार को महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने बागपत रोड स्थित मुल्ताननगर नाले का निरीक्षण किया। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि तुरंत सफाई कराई जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।
हर साल 4-5 करोड़ खर्च फिर भी नहीं सुधरीं सड़कें
नगर निगम हर साल 4-5 करोड़ रुपये सिर्फ गड्ढे भरने में खर्च कर देता है जबकि कई मुख्य मार्ग जैसे दिल्ली रोड, मवाना रोड और में आते हैं। पार्षदों का कहना है कि निगम हापुड़ रोड पीडब्ल्यूडी विभाग की जिम्मेदारी अधिकारी गुणवत्ता जांच नहीं करते इसलिए सड़कें बार-बार खराब हो जाती हैं।
नालों की सफाई पर खर्च कर दिए छह करोड़
नगर निगम ने नालों की सफाई का ठेका लखनऊ की एक कंपनी को दिया था। लेकिन बारिश में कई जगह पुलिया चोक हो गई। बताया गया है कि नाले की सफाई और ईंधन आदि में लगभग छह करोड़ रुपये खर्च किए गए।
स्कूल आने जाने में होगा परेशानी इसलिए की छुट्टी
परिषदीय, राजकीय-अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों, सीबीएसई, आईसीएससी और मदरसा बोर्ड के कक्षा नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं के बच्चों का तीन सितंबर को भी अवकाश रहेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी बारिश होने का अनुमान है। बारिश के दौरान छात्रों को स्कूल आने जाने में परेशानी होती है। ऐसे मौसम में हादसों की भी आशंका रहती है। इसलिए बुधवार को भी नर्सरी से कक्षा आठ तक के बच्चों का अवकाश घोषित किया गया है।
मौसम वैज्ञानिक यूपी शाही के अनुसार मेरठ में बीते दिन मंगलवार शाम से आने वाले 12 घंटे तक रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसके बाद अगले 5 दिन यानी 7 सितंबर तक पूरे जिले सहित पश्चिमी यूपी के अधिकांश इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है।