मेरठ 25 अगस्त (प्र)। मेरठ के एक जिम ट्रेनर ने गाजियाबाद में अपने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मरने से 18 घंटे पहले युवक ने इंस्टा पर 2 वीडियो पोस्ट किए। एक वीडियो में वह अपनी गर्लफ्रेंड को सॉरी बोलते हुए नजर आ रहा है। दूसरे में अपने घरवालों से माफी मांग रहा है।
बताया जा रहा है, जिम ट्रेनर का उसके ताऊ की बेटी से अफेयर था। 3 दिन पहले ही उसने अपने ताऊ की बेटी से शादी की थी। जिम ट्रेनर के पिता भाजपा नेता हैं। घरवाले शव गाजियाबाद से मेरठ लेकर आए हैं। युवक मेरठ में अपना जिम चलाता था। लेकिन, कुछ महीने पहले से वह गाजियाबाद में रहने लगा था। वहां बॉडीगार्ड था।
मवाना थाना क्षेत्र के मोहल्ला मुन्नालाल में एक भाजपा नेता रहते हैं। उनका 31 साल का बेटा जिम ट्रेनर था। वह मेरठ में जिम चलाता था। कुछ महीने पहले गाजियाबाद में बॉडीगार्ड की जॉब करने लगा था। वह गाजियाबाद में किराए के मकान में रहता था। रविवार को जिम ट्रेनर ने अपने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मरने से पहले उसने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो शेयर किए। इसमें वह मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बता रहा है।
रविवार सुबह जब वह देर तक बाहर नहीं निकला, तो पड़ोसी उसके कमरे पर पहुंचे। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, मगर वह अंदर से बंद था। पड़ोसियों ने उसको कई बार आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद पड़ोसियों ने खिड़की से देखा, तो उसका शव पंखे के सहारे लटक रहा था। पड़ोसियों ने जिम ट्रेनर के घरवालों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजे में तेज धक्का दिया, तो उसकी कुंडी टूट गई। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
बताया जा रहा है कि पुनीत का उसके ताऊ की बेटी से अफेयर था। दोनों ने 3 दिन पहले शादी कर ली थी। इसको लेकर दोनों परिवारों के बीच तनाव चल था। आपस में बोलचाल बंद थी। जिम ट्रेनर घर में सबसे बड़ा था। उसकी 2 छोटी बहनें और 2 भाई हैं। उसने जब सुसाइड किया, तब पत्नी घर पर नहीं थी। पत्नी कहां है, यह बात किसी को पता नहीं है।
जिम ट्रेनर ने फांसी लगाने से 18 घंटे पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें वह कह रहा है कि सभी को मेरी आखिरी राम-राम। आज मैं आखिरी बार राम-राम कर रहा हूं। यह मैं इसलिए कर रहा हूं, क्योंकि आज के बाद मैं किसी को राम-राम करने के लिए नहीं रहूंगा।मैं अपनी जिंदगी से बहुत ज्यादा परेशान हो चुका हूं। सबसे पहले मैं अपने परिवार की निगाहों में गिर चुका हूं। अपने लिए बोलते हुए भी मुझे आज शर्म आ रही है। मैं अपने ताऊ-ताई से निगाह मिलाने लायक भी नहीं रहा।
उसने वीडियो में कहा कि ताऊ-ताई को मैं अपने मां-बाप से भी ज्यादा मानता था। मैं आज उनसे निगाह भी नहीं मिला सकता। मुझे माफ कर दो, मैंने जिसका भी दिल दुखाया हूं। आज मैं आपसे हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। मुझसे ये सब बर्दाश्त नहीं हो रहा। मुझसे यह सब नहीं देखा जा रहा।
मैं अपने परिवार से निगाह भी नहीं मिला पा रहा हूं। हो सके तो मुझे माफ कर देना। मम्मी-पापा आपका नालायक बेटा नाम तो रोशन करने से रहा। मुझे माफ कर देना बस। मेरी मां का ध्यान रखना।