मेरठ, 11 नवंबर (प्र)। नगर वैद्य कल्याण सभा एवं अ.भा.आ. विद्यापीठ की मेरठ शाखा के संयुक्त तत्वाधान में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गत सांय 3 बजे संस्था के कार्यालय श्री धन्वन्तरि भवन जयदेवी नगर पर भगवान श्री धन्वन्तरि जी का जयन्ति का हवन, पूजन विधि विधान से सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष वैद्य राजकुमार सिंह, महामंत्री वैद्य उदयवीर सिंह, कोषाध्यक्ष डा. एमपी पुजानी तथा वैद्यया श्रीमति आशा ढिल्लन, डा. रविदत्त भाटिया, डा. सुन्दर पाल सिंह, डा. राजीव शेखर आरए बर्नी, अशोक माहेश्वरी (दवाघर), डॉ. अशोक शर्मा, डा. तुगवीर सिंह आर्य, डा गौरव पाठक राजगोपाल डा. सुभाष सचदेवा, डा. ओएन सैनी, डा. एसपी सिंह हाउ सुन्दर लाल, डॉ. पीजी गोस्वामी आदि अन्य सम्मानित गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति सराहनीय गौरवपूर्ण रही। इस अवसर पर अ.म. अ. विद्यापीठ के महामंत्री वैद्य ब्रजभूषण शर्मा ने बताया कि आयुर्वेद के प्रचार प्रसार के लिये केन्द्र व राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं का प्रतिपादन किया है।
संस्था के संरक्षक व मार्गदर्शक डा. लक्ष्मीकान्त वाजपेयी सांसद व मुख्य सचेतक राज्य सभा के द्वारा इस अवसर पर भगवान धन्वन्तरि जी को नमन करते हुये संस्था के सभी पदाधिकारियों का आयुष मन्त्रालय द्वारा जारी किये जा रहे कार्यों का साधुवाद किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथी के रूप में वैद्यया श्रीमति रेणु चौधरी (क्षे.आ. अधिकारी) का सानिध्य प्राप्त होने का हमें गौरव प्राप्त हुआ हम उनके आभारी हैं।