मेरठ 11 नवंबर (प्र)। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के उपलक्ष में रघुनाथ गर्ल्स पीजी कॉलेज मेरठ के शिक्षा विभाग तथा आरजीपीजी कॉलेज इनोवेशन केंद्र के संयुक्त तत्वाधान से प्राचार्य प्रोफेसर निवेदिता कुमारी के मार्गदर्शन में 8 से 11 नवंबर 2023 तक एक अंतर विश्वविद्यालय तथा अंतर महाविद्यालय पोस्टर स्लोगन प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया इसका विषय था ‘ सतत भविष्य के लिए वैज्ञानिक नवाचार ‘ जिसमें विभिन्न विश्वविद्यालय और विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने पर चढ़कर भाग लिया तथा अपने पोस्टर स्लोगन एवं वीडियो के माध्यम से अपने विचारों को अभिव्यक्त किया इस अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए पोस्टर एवं वीडियो को अंतिम दिन 11 नवंबर को यूट्यूब पर ऑनलाइन प्रदर्शित किया गया प्रदर्शनी का शुभारंभ 8 नवंबर को प्राचार्य प्रोफेसर निवेदिता कुमारी जी द्वारा किया गया कार्यक्रम की प्रारंभ में डॉक्टर अनुपमा सिंह ने मुख्य अतिथि प्राचार्य निवेदिता कुमारी जी का अभिनंदन एवं धन्यवाद किया तथा कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सतत भविष्य के निर्माण के लिए नवाचारी अधिगम परिस्थितियों वर्तमान समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता है।
प्राचार्य प्रोफेसर निवेदिता कुमारी ने छात्र-छात्राओं के प्रयास की सराहना की तथा शिक्षा के द्वारा सतत भविष्य के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नवीन विचारों को प्रोत्साहित करने का बल दिया जिनके अंतर्गत शिक्षा और कौशल विकास के लिए रचनात्मक दृष्टिकोण का उपयोग करते हुए पर्यावरण सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों का समाधान करने के लिए नवाचारी अधिगम परिस्थितियों , यथा परियोजना , दूरस्थ शिक्षा प्रौद्योगिकी का समावेश , आलोचनात्मक सोच , समस्या समाधान तथा सतत भविष्य निर्माण को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया उन्होंने आयोजन के सफल प्रयास को सराहा ।
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा अंतर विश्वविद्यालय तथा अंतर महाविद्यालय श्रेणी के अंतर्गत प्रथम स्थान संयम (काइट स्कूल आफ मैनेजमेंट ,ए के टी यूं )
द्वितीय स्थान आदित्य सिंह (एम आई ई टी कॉलेज ,ए के टी यूं) एवं नैना सिंह (पंडित दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज)
तृतीय पुरस्कार तृतीय स्थान रैना सिंह (इग्नू )एवं वर्षा सैनी (सी.सी .एस. यूनिवर्सिटी )
सांत्वना पुरस्कार अनुष्का चपराना (सीसीएसयू) एवं तनिष्क ( रामजस कॉलेज ,डी यू )
अंतर विभागीय श्रेणी के अंतर्गत_ प्रथम स्थान कुमारी मतशा (हिंदी विभाग )
द्वितीय स्थान कुमारी अंतिल (एजुकेशन विभाग ) कुमारी भावना (एजुकेशन विभाग)
तृतीय स्थान कुमारी भव्या पांडे (एजुकेशन विभाग ) एवं कुमारी तनु मलिक (एजुकेशन विभाग)
संपना पुरस्कार कुमारी सन इंग्लिश विभाग कुमारी राम शाह बी वॉक एसीपी कुमारी अन्विता मिश्रा बॉटनी विभाग कुमारी मानसी शिवराज एजुकेशन विभाग।
इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ अनुपम सिंह विभागअध्यक्ष (शिक्षा विभाग )तथा डॉक्टर दीक्षा यजुर्वेदी (कोऑर्डिनेटर इनोवेशन सेल) द्वारा किया गया कार्यक्रम के संयोजन में बीएड विभाग की समस्त शिक्षिकाओं डॉ सीमा गुप्ता डॉ सीमा अग्रवाल डॉ आरती शर्मा डॉ मीनाक्षी जैन डॉक्टर शुभम त्यागी तथा डॉक्टर शिवानी त्यागी का पूर्ण सहयोग रहा।