Friday, November 28

मजदूरों के अपहरण के मामले में हेड कांस्टेबल जीजा के साथ गिरफ्तार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 28 नवंबर (प्र)। मध्य प्रदेश से मेरठ मजदूरी करने के लिए आए दो युवकों का कैंट रेलवे स्टेशन से पीपलहेड़ा थाना खतौली मुजफ्फरनगर निवासी और हापुड़ में तैनात हेड कांस्टेबल धर्मवीर ने अपने बहनोई नंगला खेपड़ मीरापुर, मुजफ्फरनगर निवासी मोंटी के साथ मिलकर अपहरण कर लिया। दोनों युवकों को गांव ले जाकर जबरन खेती का काम कराया जा रहा था। जीआरपी मेरठ ने दोनों को गिरफ्तार कर युवकों को बरामद कर लिया। बृहस्पतिवार को जीआरपी ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। इस मामले में अभी दो आरोपी वांछित हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए जीआरपी दबिश दे रही है। वहीं हेड कांस्टेबल के निलंबन की रिपोर्ट भी एसपी जीआरपी मुरादाबाद ने हापुड़ एसपी को भेज दी है।

एसपी जीआरपी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि 24 नवंबर की रात को मध्य प्रदेश के जिला सिंधी के थाना कुसमी के गांव लुरघटी निवासी राजकुमार ने जीआरपी मेरठ थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि मजदूरी करने के लिए वह अपने चार साथी कमलेश और गुलाब दास और एक अन्य साथी के साथ उत्कल एक्सप्रेस से मेरठ आए थे। कैंट रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद कमलेश और गुलाबदास का हापुड़ जिले के पिलखुवा थाने की छिजारसी चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल पिपलहेड़ा खतौली जनपद मुजफ्फरनगर निवासी धर्मवीर सिंह और इसके बहनोई नंगला खेपड़ थाना मीरापुर, जनपद मुजफ्फरनगर निवासी मोंटी ने अपहरण कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर नंगला खेपड़ से दोनों युवकों को मुक्त करा लिया, जबकि नंगला खैपड़ निवासी प्रिंस और अश्वनी फरार चल रहे है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। दोनों युवकों को बंधक बनाकर खेती का काम कराया जा रहा।

एसपी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि जिस ई-रिक्शा से कैंट स्टेशन से अपहरण करके ले जा रहे थे। उस ई-रिक्शा चालक ने शक होने पर हेड कांस्टेबल धर्मवीर का फोटो अपने मोबाइल में चुपचाप खींच लिया था। जीआरपी ने सीसीटीवी से भी पड़ताल की तो ई-रिक्शा चालक द्वारा खींचा गया फोटो और सीसीटीवी से मिलान हो गया। जीआरपी ने पुलिस के ग्रुप में भी हेड कांस्टेबल के फोटो वायरल कर दिए। हापुड़ पुलिस ने फोटो हेड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह की होने की पुष्टि की। इसके बाद जीआरपी थाना प्रभारी नीरज तोमर ने हापुड़ पुलिस से संपर्क करने के बाद हेड कांस्टेबल धर्मवीर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद धर्मवीर के बहनोई मोंटी के घर नंगला खैपड़ गांव से बृहस्पतिवार को दोनों पीड़ित राजकुमार और गुलाबदास को बरामद किया। जीआरपी थाना प्रभारी नीरज तोमर ने बताया कि पूछताछ में हेड कांस्टेबल ने बताया कि उनके बहनोई को गन्ना छीलने के लिए दो नौकरों की आवश्यकता थी। जिसके चलते अपहरण किया गया था। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दे रही है।

Share.

About Author

Leave A Reply