मेरठ 18 जुलाई (प्र)। संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय समेत मंडल के पांच कार्यालयों का नया हाईटेक भवन बनेगा। यह भवन करीब 18 माह में बनकर तैयार होगा, जिस पर करीब 7.10 करोड़ रुपये लागत आएगी। इस तीन मंजिला भवन में लिफ्ट के साथ ही पास में पार्किंग की व्यवस्था भी होगी । संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय के साथ नए भवन में उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक, उप निरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय व मंडलीय वित्त एवं लेखा अधिकारी कार्यालय भी शिफ्ट होंगे। प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग का यह पहला हाईटेक भवन होगा।
बेगमपुल रोड स्थित एडी बेसिक कार्यालय के पास नए कार्यालय भवन का शिलान्यास बुधवार शाम करीब चार बजे मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) श्रीचंद शर्मा ने किया। सदर स्थित बिल्वेश्वर संस्कृत महाविद्यालय के प्रवक्ता रविकांत शर्मा एवं छात्रों ने मंत्रोच्चार किया।
कार्यदायी संस्था यूपी स्टेट इन्फ्रास्टेक्चर कारपोरेशन के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर महेंद्र सिंह ने बताया कि 1.65 करोड़ की धनराशि प्राप्त हो चुकी है। बुधवार से ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। विशिष्ट अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ला, उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक ज्योति प्रसाद, डीआइओएस प्रथम राजेश कुमार, बीएसए आशा चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी आनंद शर्मा, प्रधानाचार्य सुशील कुमार सिंह, प्रधानाचार्य डा . मेघराज सिंह, प्रधानाचार्य सरला चौधरी, यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल आफिसर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विवेक यादव, मंडलीय अध्यक्ष मनोज मलिक, मंडलीय सचिव नवनीत पाठक, मंडलीय मंत्री वरदान कौशिक व जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष टंडन बिहारी शर्मा ने भी पूजन व शिलान्यास में भाग लिया।