Sunday, December 22

गंगानगर में युवक की हत्या का आरोप, रोड़ पर शव रखकर लगाया जाम

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 18 जुलाई (प्र)। मवाना रोड स्थित सूर्या अस्पताल के सामने शराब के ठेके के पास एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाम के समय परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया और सैकड़ों की भीड़ के साथ शव मवाना हाईवे पर रखकर बवाल किया। पुलिस से धक्कामुक्की और हाथापाई भी की गई। मुआवजा दिलाने और मुकदमे के श्वासन पर भीड़ ने जाम खोला। कसेरू बक्सर निवासी 28 वर्षीय राजू जाटव मजदूरी करता था। मंगलवार दोपहर वह घर से निकला था। इसके बाद देर शाम तक राजू घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे संदिग्ध हालात में एक युवक का शव सूर्या अस्पताल के सामने शराब के ठेके के पीछे पड़ा मिला। उसकी नाक व मुंह से खून निकल रहा था। सूचना पर गंगानगर पुलिस पहुंची और शिनाख्त का प्रयास किया। शव की शिनाख्त राजू के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को जानकारी देते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

दोपहर के समय परिजन गंगानगर थाने पहुंचे और राजू की हत्या एक कबाड़ी द्वारा किए जाने का आरोप लगाया। थाना पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं होने पर परिजन एसएसपी ऑफिस पहुंचे और तहरीर दी। वहीं शाम साढ़े पांच बजे गुस्साए परिजनों ने सैकड़ों लोगों की भीड़ के साथ कसेरू बक्सर के बाहर हाईवे पर शव रख जाम लगा दिया। सूचना पर एसपी देहात कमलेश बहादुर, सीओ, गंगानगर, इंचौली, भावनपुर समेत कई थानों की फोर्स और आरआरएफ फोर्स मौके पर पहुंची। वहीं आजाद समाज पार्टी के नेता गौतम समेत अन्य पदाधिकारी भी पहुंच गए।

कबाड़ी पर लगाया हत्या का आरोपः सूर्वा अस्पताल के सामने औरंगाबाद निवासी सद्दाम नाम का युवक कई वर्षों से पेपर मिल में जाने वाली रद्दी खरीदता है। परिजनों ने आरोप लगाया कि सद्दाम और उसके साथियों ने मिलकर राजू के साथ मारपीट कर उसकी हत्या की है। भारी हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपी सद्दाम को हिरासत में ले लिया।

वहीं लोगों ने मृतक परिवार को 10 लाख रुपये, मृतक की बहन को सरकारी नौकरी दिलवाने और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की। परिजनों की एसपी देहात व पुलिसकर्मियों के साथ तीखी नोकझोंक हुई। गुस्साई भीड़ ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की करते हुए अभद्रता की। करीब एक घंटे तक मवाना रोड पर जाम लगने से वाहनों की कतार लग गई। लोगों ने बताया कि उन्होंने बीते मंगलवार को राजू को शराब के ठेके के पास देखा था। वहीं, परिजनों ने सद्दाम के खिलाफ गंगानगर थाने में तहरीर देते हुए हत्या और एससी/ एसटी एक्ट के तहत केस कराया।

Share.

About Author

Leave A Reply