मेरठ 26 अक्टूबर (प्र)। थ्री स्टार होटल हारमनी-इन के अंदर कसीनो नाइट कराने में अहम भूमिका निभाने वाले चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है। चौकी प्रभारी पर ही तीन लाख रुपये नाइट के लेने का आरोप लगा था। साथ ही सभी आठ आरोपित शुक्रवार को कोर्ट में पेश हुए, जहां पर उन्हें नियमित जमानत नहीं मिल सकी। अंतरिम जमानत की तिथि को चार नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। अभी तक अन्य आरोपितों ने जमानत के लिए अर्जी नहीं लगाई है।
शास्त्रीनगर निवासी भाजपा नेता नवीन अरोड़ा का हारमनी – इन होटल है। इसमें राजेश मिगलानी निवासी सम्राट पैलेस ( हैंडलूम व्यापारी), राजेश जुनेजा निवासी सोतीगंज ( मेटल कारोबारी), अशोक तनेजा निवासी पंचवटी परतापर (गब्बारा फैक्ट्री) और अमित चाँदना निवासी बेगमबाग (मोटर के तार की ट्रेडिंग ) भी हिस्सेदार हैं। काफी दिनों से सभी हिस्सेदार मिलकर होटल में कसीनो चला रहे थे। पुलिस ने सोमवार रात होटल में छापा मारकर नवीन अरोड़ा, गौरव कंसल, मोहित टंडन, संजय अरोड़ा, देवेंद्र कुमार सेठी, राकेश सहगल, राजकुमार और राजीव गुलाटी को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने इन्हें 25 अक्टूबर तक अंतरिम जमानत पर दे दी थी। आरोपित पक्ष के अधिवक्ता अनिल बख्शी ने बताया कि नवीन अरोड़ा समेत आठ आरोपित शुक्रवार को कोर्ट में पेश हुए, जहां पर सुनवाई के बाद भी आरोपितों को नियमित जमानत नहीं मिल सकी। अदालत ने अंतरिम जमानत की तिथि को चार नवंबर तक बढ़ा दिया है। अब आरोपित चार नवंबर को नियमित जमानत के लिए कोर्ट में पेश होंगे। फरार चल रहे राजेश मिगलानी, राजेश जुनेजा, अशोक तनेजा और अमित चांदना तथा हारमनी इन के स्टाफ ने अग्रिम जमानत को अर्जी अभी नहीं लगाई है। अब पुलिस फरार चल रहे आरोपितों की धरपकड़ करेगी। साथ ही अदालत से उनका वारंट भी जारी कराया जाएगा।
एसएसपी डा. विपिन ताडा का कहना है कि होटल हारमनी-इन में चल रहे कसीनो पर छापेमारी की सूचना लीक करने वाले फूलबाग चौकी प्रभारी कुंवर सिंह और सिपाही अमित व मृदुल कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है । उक्त लोगों पर ही एक रात की नाइट के तीन लाख रुपये वसूली के आरोप भी लगे हैं। मामले की जांच की जा रही है। सीओ सिविल लाइंस को विवेचना के आदेश दिए हैं।