Friday, November 22

होटल सहारा फार्म ने तीन माह में की 36 बुकिंग, सालभर के रिटर्न में दिखाई केवल दो

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 06 नवंबर (प्र)। जीएसटी विभाग की टीम ने हापुड़ रोड स्थित होटल सहारा फार्म में छापा मारकर बड़ी टैक्स चोरी का खुलासा किया है। फार्म संचालक कारोबारी ने एक साल में 1.98 लाख का टर्नओवर दर्शाया था। जबकि दो वैवाहिक सीजन छह माह में ही 60 लाख रुपये से अधिक का कारोबार किया गया है। जांच के दौरान टीम को मंडप से मिली डायरी से यह खुलासा किया गया है।

वैवाहिक सीजन शुरू होने से पूर्व जीएसटी विभाग ने टैक्स चोरी कर रहे विवाह मंडपों पर कार्यवाही शुरू कर दी है। संयुक्त आयुक्त राजकुमार त्रिपाठी ने बताया जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक मंडप में 36 बुकिंग आई जांच के दौरान व्यापारी ने स्वीकृत किया कि प्रति बुकिंग 80 हजार से 1 लाख रुपये तक बुकिंग चार्ज लिया जाता है।

इसके अलावा अप्रैल 2024 से जून 2024 तक 34 विवाह आदि मांगलिक आयोजनों की बुकिंग हुई। व्यापारी के द्वारा कागजों में 5 प्रतिशत से 10 प्रतिशत के बीच बुकिंग घोषित कर टैक्स दिया जा रहा था। कागजों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही। संयुक्त आयुक्त राजकुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर ये कार्रवाई की गई टीम में उपायुक्त जितेंद्र आर्य, सहायक आयुक्त अखिलेश कुमार, राज्यकर सहायक आयुक्त विनय कुमार शुक्ला, राज्य कर अधिकारी रोहित गुप्ता, राज्य कर अधिकारी दिव्या बेनीमाधव आदि अधिकारी रहे।

2019 से चल रहा है मंडप, शून्य भी दिखाई आय
मंडप के रजिस्ट्रेशन के अनुसार 2019 से मंडप संचालित है। अधिकारियों ने बताया कि मंडप से कारोबारी ने छह वर्षों में करोड़ों का कारोबार किया है। कुछ वर्ष में आय शून्य तक दिखाई गई है। अपर आयुक्त ग्रेड प्रथम हरिराम चौरसिया और अपर आयुक्त ग्रेड-2 रविराज प्रताप मल्ल के निर्देश में आगे भी मंडपों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

सीजन में दो हजार से अधिक विवाह और करोड़ों की टैक्स चोरी
शहर में 400 विवाह मंडप, मैरिज होम और होटलों में एक सीजन में दो हजार से अधिक विवाह समारोह होते हैं। औसतन एक मंडप की बुकिंग 1 लाख से 5 लाख के बीच होती है। ऐसे में मंडप, होटल व्यापारी 60 करोड़ से अधिक का कारोबार करते हैं। हालांकि टैक्स छिपाते हुए सीजन कई मंडप में पांच से दस विवाह दिखाकर करोड़ों की टैक्स चोरी करते हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply