Friday, October 11

टाइगर 3 रिलीज से पहले ही गाजियाबाद में टंग गए हाउसफुल के बोर्ड

Pinterest LinkedIn Tumblr +

गाजियाबाद 12 नवंबर। सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ दिवाली पर धमाका करने को तैयार है. इस फिल्म में भाईजान के साथ कटरीना कैफ भी नजर आने वाली हैं. डायरेक्टर मनीष शर्मा की मूवी को देखने के लिए फैंस गाजियाबाद में बेताब हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग 5 नवंबर से शुरू हो गई थी. अब इसके आंकड़े भी सामने आ गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ‘टाइगर 3’ अपने ओपनिंग डे पर कमाल करने वाली है.

फर्स्ट डे शो के लिए ‘टाइगर 3’ की धड़ल्ले से बुकिंग फैंस कर रहे है. रिपोर्ट्स की मानें तो अभी तक अपने ओपनिंग डे के लिए फिल्म के 6 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके है. इसकी कमाई लगभग 16.52 करोड़ रुपये बन रही है. ये आंकड़ा फिल्म के हिंदी, तमिल और तेलुगू वर्जन को मिलाकर हुई बुकिंग का है. माना जा रहा है कि ‘टाइगर 3’ अपने ओपनिंग डे पर 40 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. लोनी के मूवी मैजिक सिनेमा में सुबह 10 बजे से लेकर रात के 10.15 तक सारे शो बुक है.

भाईजान की इस फिल्म का इंतजार फैन लंबे समय से कर रहें थे. गाजियाबाद में आप यह फिल्म अप्सरा सिनेमा (दिलशाद गार्डन, बॉर्डर ) मिराज सिनेमास (राजेंद्र नगर ), मूवीमैक्स पेसिफिक मॉल, वेव कौशाम्बी, पीवीआर ईडीएम गाजियाबाद, मूवी मैजिक लोनी , पीवीआर महागुन ( वैशाली ), भूटानी सिनेप्लेक्स (वर्ल्ड स्क्वायर मॉल ), न्यू यूएस सिनेमा (आदित्य मॉल ), यूएस सिनेमाज (इंदिरापुरम ), ईनॉक्स (शिप्रा मॉल ) आरआर सिनेमा (जयपुरिया मॉल ), पीवीआर (राज नगर एक्सटेंशन ), वेव सिनेमाज (आरडीसी ), पीवीआर ऑपयूलैंड, सिल्वर सिटी मल्टीपलेक्स में आप फिल्म देख सकते है. ज्यादातर सिनेमा हॉल में सुबह 9 बजे से पहला शो दिखाएंगे जो रात के 11 बज तक चलता रहेगा.

मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित टाइगर 3 आज दिवाली (12 नवंबर) पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई। एडवांस बुकिंग के जो आंकड़े सामने आए हैं, उससे ये झुठलाया नहीं जा सकता है कि फिल्म पहले दिन शानदार कलेक्शन करेगी। सैकनिल्क के मुताबिक, ओपनिंग डे के लिए फिल्म की 4,62,327 टिकट्स बेची जा चुकी हैं। 15,345 शोज में दिखाई जाने वाली टाइगर 3 ने अब तक 12.42 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply