Saturday, July 27

आवास विकास के फ्लैट होंगे 20-25 फीसदी सस्ते

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 17 नवंबर (प्र)। आवास एवं विकास परिषद के जागृति विहार एक्सटेंशन में 1524 फ्लैट खाली पड़े हैं। त्योहारों के मद्देनजर अब इन फ्लैटों की कीमत में 20 से 25 फीसदी की कटौती की जाएगी। ग्राहकों को 60 दिनों के भीतर एकमुश्त पैसा चुकाना होगा। इसी के साथ ग्रुप हाउसिंग के लिए 5 फीसदी की अतिरिक्त छूट की गई है। लोग बैंक से लोन लेकर भी एक साथ धनराशि चुका सकते हैं।

अभी 2304 में सिर्फ 780 फ्लैट बिके: जागृति विहार एक्सटेंशन में बने 2304 में से अभी तक महज 780 फ्लैट ही बिक सके हैं। कोरोना से पहले यह आंकड़ा 1250 के करीब था, लेकिन कोरोना काल में वित्तीय स्थिति गड़बड़ाने से लोगों ने फ्लैट सरेंडर कर दिए। इससे अब खाली फ्लेटों की संख्या 1524 हो गई। दीपावली के मद्देनजर शासन ने इन फ्लैटों की कीमत में 20 से 25 प्रतिशत तक कटौती के आदेश किए हैं। इसके लिए सूचना भी जारी कर दी गई है।

ढूंढे नहीं मिल रहे खरीदार
इतने फ्लैट खाली रह जाने की एक वजह यह भी है कि फ्लैट बनाने से पहले डिमांड सर्वे नहीं किया गया और 32, 57, 64, 100 व 127 वर्ग मीटर के 2304 फ्लैट बना दिए गए।

शासन के निर्देश के बाद पता लगेगा वास्तविक मूल्य
शासन ने त्योहारों के मद्देनजर संपत्तियों बेचने के लिए 20 से 25 फीसदी तक फ्लैट की दरों में कटौती को लेकर निर्देश जारी किए हैं। ऐसे में विभिन्न प्लाटों की दरों में कितनी कटौती होगी और वास्तविक मूल्य क्या होगा, यह वहां से आदेश मिलने के बाद ही पता लगेगा। हालांकि लोगों का रुझान तेजी से बढ़ा है और ये जानकारी लेने के लिए दफ्तर आ रहे हैं। -केशव राम, सहायक आवास आयुक्त, आवास एवं विकास परिषद

Share.

About Author

Leave A Reply