मेरठ 29 अप्रैल (प्र)। मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखे पोस्ट को लेकर ट्रोल होने के बाद उसे डिलीट कर दिया है। पोस्ट में लिखा था, ‘जब किसी का दोहरा चरित्र सामने आता है तो उससे अधिक स्वयं पर क्रोध आता है कि हमने कैसे आंखें बंद करके ऐसे इंसान पर भरोसा किया। जय श्री राम। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद से ही यहां सियासी पारा चढ़ गया था। तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। वहीं उनके मुंबई पहुंचते ही एक्स पर किए गए एक ट्वीट ने सियासी हलचल तेज कर दी है। हालांकि बाद में इसे डिलीट कर दिया गया।
बताते चले कि अरुण गोविल ने रविवार की सुबह करीब 7 बजे अपने एक्स अकाउंट पर यह पोस्ट डाली थी लेकिन थोड़ी ही देर में पोस्ट वायरल हो गई। लोग जमकर ट्रोल करने लगे। करीब तीन घंटे बाद गोविल ने इस पोस्ट को अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया। लेकिन तब तक पोस्ट अपना असर दिखा चुका था। पोस्ट के बाद से ही पार्टी, संगठन, नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। लोग इसके अलग-अलग मायने निकालने लगे। कुछ लोगों का मानना था कि गोविल ने पार्टी के नेताओं के भीतरघात से आहत होकर यह पोस्ट लिखा है।
वहीं अरुण गोविल ने इस ट्वीट के जरिए क्या इशारा किया है, और बिना नाम लिए वह किस पर तंज कस रहे हैं, इस मामले में भाजपा नेता कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। हालांकि विपक्ष ने इसको लेकर निशाना साधा है। विपक्ष के नेता भी पूछने लगे कि आखिर किस नेता का दोहरा चरित्र सामने आया है।
मेरठ में भी भाजपा के कार्यकर्ताओं में इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं। भाजपा नेता इस पोस्ट को लेकर कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं। हालांकि रविवार दोपहर को ही अरुण गोविल ने दूसरी पोस्ट अपलोड करके सभी मतदाताओं का आभार जताया।
उन्होंने लिखा कि मेरठ में एक महीने मुझे सभी का बहुत सहयोग और स्नेह मिला। पार्टी मुझे चुनाव प्रचार के लिए दूसरे क्षेत्रों में भेजने का कार्यक्रम बना रही है, इस प्रक्रिया के पूरा होते ही मैं आपके बीच पहुंच जाऊंगा।