दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 12 फरवरी (विशेष संवाददाता) जीवन भर व्यापारियों व उद्योगपतियों के हित में समाजसेवा करते रहे शैक्षिक धार्मिक संस्थाओं से जुड़े शिक्षाविद स्व. सुरेंद्र प्रताप भटटे वालों की तृतीय पुण्यतिथि आज परिवार के सदस्यों द्वारा बागपत रोड़ स्थित निवास प्रयाग मार्केट पर हवन पूजन भजन व भोग का आयोजन किया गया। प्रातः साढ़े नौ बजे हवन, 12 बजे भजन और दोपहर एक बजे से भोग प्रसाद में उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया तथा श्रीमती शीला देवी अश्विनी प्रताप मेघना प्रताप मनीष प्रताप रितु प्रताप आयुषी गोयल सक्षम गोयल करण प्रताप अर्जुन प्रताप कुंवर प्रताप पूनम गुप्ता नरेंद्र गुप्ता लगन गुप्ता आदि को हमेशा सहयोग देने साथ रहने का भरोसा दिलाया। सर्वप्रथम आगुंतकों ने पुष्प अर्पित कर स्व. सुरेंद्र प्रताप को अपनी श्रद्धांजलि दी।
बताते चलें कि सुरेंद्र प्रताप भटटे वालों के यहां से चर्चित सुरेंद्र प्रताप चैंबर से भी संबंध रहे और ईट निर्माता समिति के पदाधिकारी रहने के साथ साथ हरित प्रदेश की स्थापना के लिए जागरूकता लाने का कार्य किया। कई बार चुनाव अधिकारी के रूप में अलेक्जेंडर क्लब का कार्य भी संपन्न कराया। वर्तमान में उनके दोनों अनुभवी गतिशील पुत्र अश्विनी व मनीष प्रताप उनके कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं। इस मौके पर एमएलसी धर्मेद्र भारद्वाज, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, यशपाल चौधरी, अंकित चौधरी, एसपी नैन, डॉ, ब्रजभूषण गोयल, राहुल मित्तल, अजय गुप्ता, सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई, विनीत शारदा अग्रवाल, भाजपा नेता अनिल जैन, पार्षद संदीप रेवड़ी, भाजपा व्यापारी नेता संदीप गुप्ता ऐल्फा, डॉ. रामकुमार गुप्ता, डॉ. विष्णु गोपाल, शरद गुप्ता प्रशासनिक अधिकारी इंद्र गर्ग, जयप्रकाश अग्रवाल, ज्ञानेंद्र अग्रवाल, चीफ वार्डन संदीप गोयल, नसीम कुरैशी, अमन अग्रवाल, वृंदावन निवासी स्व. विनोद अग्रवाल के साथी धीरज बावरा और उनकी बेटी ने अत्यंत ही मधुर आवाज में वाद्ययंत्रों की ताल पर भजन सुनाकर स्व. सुरेंद्र प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित की।