मेरठ 11 नवंबर (प्र)। राजपूत महासभा के सम्मान समारोह और परिचय सम्मेलन में जहां समाज के मेधावी छात्र- छात्राओं और प्रमुख लोगों का सम्मानित किया गया, वहीं परिचय सम्मेलन में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड समेत कई प्रदेशों से समाज के लोग पहुंचे। सम्मेलन के अंतर्गत 264 युवक – युवतियों ने पंजीकरण कराया। इस दौरान पूर्व विधायक संगीत सोम और करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने समाज के लोगों से एकता की अपील की। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज के महान कार्यों से इतिहास की किताबें भरी पड़ी हैं। क्षत्रिय समाज को हटा दें तो किताबें खाली रह जाएंगी। क्षत्रिय समाज के संस्कारों की चर्चा विदेशों तक में होती है, क्योंकि समाज कम शिक्षा से तो समझौता कर सकता है, लेकिन संस्कार से नहीं। दोनों वक्ताओं ने एकजुटता की अपील की और कहा कि एकजुटता ही समाज की बड़ी से बड़ी बुराई को समाप्त कर सकती है। समाज यदि बंटेगा तो कटेगा।
अजंता कालोनी स्थित राजपूत महासभा भवन में आयोजित समारोह में समाज के कई प्रदेशों से लोग पहुंचे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा कि बेटियों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देकर ही समाज का उद्धार संभव है। समाज में बहुत सारे संगठन बने हैं। अब सभी को एक होना होगा। एकजुटता से ही समाज का पिछड़ापन खत्म हो सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बात बंटोगे तो कटोगे क्षत्रिय समाज पर पूर्ण रूप से लागू होती है। क्षत्रिय समाज का इतिहास स्वर्णिम है। भगवान ने भी हर बार राक्षसों का वध करने के लिए क्षत्रिय मां की कोख से जन्म लिया । करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाना है, तो हमें दहेज प्रथा बंद करनी होगी। ऐसे सम्मेलन समाज के लिए हितकारी है। इससे बच्चों को एक दूसरे को जानने पहचानने का मौका मिलता है। पढ़ाई लिखाई के साथ साथ हमें खेलों और अन्य क्षेत्रों में भी आगे आना होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजपूत महासभा के अध्यक्ष ठा. अनूप राघव ने और संचालन महासचिव ठा. विजेंद्र पाल सिंह सिसोदिया ने किया। ठा. विक्रम सिंह अध्यक्ष मनुस्मृति संस्थान, कमल ठाकुर, ठा. राजकुमार, आलोक सिसोदिया, आशीष प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष भाजपा मंचासीन रहे तथा कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम में हाईस्कूल और इंटर परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय काम करने वाले समाज के 74 लोगों को भी सम्मानित किया गया। इनमें राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल रहे। युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 264 युवक – युवतियों ने पंजीकरण कराया ।