Tuesday, December 24

मदरसे में किशोरी का यौनशोषण करने वाले दो आरोपी इमाम गिरफ्तार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 11 नवंबर (प्र)। जानी थाना क्षेत्र में मदरसा प्रबंधक और इमाम ने मिलकर नाबालिग किशोरी का यौनशोषण किया। दोनों आठवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा को पर्सनल कमरे में लेकर गए। जहां मिलकर किशोरी के कपड़े उतरवाकर उसे बेडटच किया।

रोते हुए किशोरी ने जब घरवालों से शिकायत की बात कही तो इमाम ने उसे जान से मारने की धमकी देकर डराया। घबराई छात्रा ने जब मदरसा जाना छोड़ दिया तो घरवालों के सामने पूरी बात खुली। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों आदिल और मकसूद को अरेस्ट कर जेल भेज दिया।

जानी के मदरसा इस्लामिया तालिमूल कुरान में आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ मदरसे के प्रबंधक और टीचर ने गलत हरकत की है। दोनों ने मिलकर पढ़ाइ के बहाने नाबालिग छात्रा को पर्सनल कमरे में बुलाया। धमकी देकर उसके कपड़े निकलवाए, बुरका उतरवाया। इसके बाद छात्रा के चेस्ट और नीचे गलत तरीके से छुआ। डरी हुई छात्रा ने कहा कि वो ये बातें घर में बताएगी। तो टीचर, प्रबंधक ने उसे डराया जान से मारने की धमकी दे डाली।

छात्रा इसके बाद दोबारा मदरसा गई तो वहां फिर उसके साथ दोनों आरोपियों ने यह हरकत कर दी। डरकर छात्रा ने मदरसे में पढ़ना जाना छोड़ दिया। घरवालों ने बार-बार बेटी से मदरसा न जाने का कारण पूछा डर के कारण कुछ बोल नहीं सकी। बाद में शक होने पर घरवालों ने बेटी से दबाव बनाया तो उसने सारा सच बताया।

पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी 12 साल की बेटी गांव के ही मदरसे में कक्षा-8 में पढ़ती है। आरोप है कि मदरसा शिक्षक ने 29 अक्टूबर को छात्रा को कमरे में ले जाकर अश्लील हरकत कर दी। इस पर छात्रा रोने लगी तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद छात्रा इतना डर गई कि उसने मदरसे में जाना छोड़ दिया। घरवालों ने जानी थाने में तहरीर दी थी।
दोनो आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। जांच में पता चला कि इन दोनों ने बच्ची को गलत छुआ। मदरसे से नाम काटने की भी धमकी दी थी।

Share.

About Author

Leave A Reply