मेरठ 30 अगस्त (प्र)। परीक्षितगढ़ कस्बे में स्थित एक इंटर कालेज में कक्षा सात की छात्रा पर शिक्षक ने ओयो होटल में चलने का दबाव बनाया। छात्रा के इन्कार करने पर पहले फेल करने की धमकी दी। उसके बाद भी छात्रा नहीं मानी।
तब छात्रा को साइलेंट रहने के लिए धमकी दी। शिक्षक ने छात्रा को बताया किसी को भी मामले की जानकारी दी। तब पूरे परिवार की हत्या करा देगा। छात्रा के पिता की तरफ ने पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।
मेरठ में परीक्षितगढ़ के गांव दबथला निवासी अनुराग रुहेला परीक्षितगढ़ कस्बे में स्थित एक इंटर कालेज में शिक्षक हैं। इसी कालेज में कस्बे की रहने वाली किशोरी कक्षा सात में पढ़ती हैं। छात्रा ने पुलिस को बताया कि 23 अगस्त को छुट्टी के बाद शिक्षक अनुराग रुहेला ने कक्षा के अंदर ही उसे रोक लिया।
छात्रा का आरोप है कि शिक्षक ने उसे अपने साथ ओयो होटल में ले जाने की जिद की। छात्रा के इन्कार करने पर कक्षा में फेल करने की धमकी दी गई। शिक्षक से डरने के बाद छात्रा कक्षा से भागने लगी। तभी शिक्षक ने छात्रा का हाथ पकड़कर धमकी दी।
कहा कि अगर वह उसकी बात को किसी के सामने कहेगी। तब उसके परिवार की हत्या करा देगा। शिक्षक के इस कृत्य के छात्रा पूरी तरह से डर गई। उसने परिवार को बिना बताए ही स्कूल आना बंद कर दिया। छात्रा के घर पर सहमा होने के बाद परिवार के लोगों ने उसकी काउंसलिंग की।
उसके बाद छात्रा ने परिवार को मामले की जानकारी से अवगत कराया। उसके बाद छात्रा के स्वजन की तरफ से मामले की जानकारी कालेज प्रशासन को दी गई। कालेज की तरफ से मामले की जांच का कराने का भरोसा दिया।
उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। तब छात्रा के पिता की तरफ से शुक्रवार को मामले की जानकारी पुलिस अफसरो को दी गई। कप्तान के आदेश पर परीक्षितगढ़ थाने में शिक्षक अनुराग रुहेला के खिलाफ पोक्सो एक्ट और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया।
