Tuesday, October 22

कलेक्शन एजेंट को लूटने वाले बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, आरोपी के पैर में लगी गोली

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 21 अक्टूबर (प्र)। पल्लवपुरम में कलेक्शन एजेंट से लूट करने वाले बदमाश की पुलिस से चेकिंग के दौरान उल्देपुर चौराहे के पास मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसके चलते वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से घटना में इस्तेमाल की गई बाइक सहित अवैध तमंचा बरामद किया है। पुलिस बदमाश ने पूछताछ करने के बाद उसे ट्रीटमेंट के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

पल्लवपुरम पुलिस सोमवार सुबह उल्देपुर चौराहे के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही बाइक सवार बाइक मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने बाइक सवार को रोकने की कोशिश की, तो बाइक सवार ने पुलिस टीम पर गोली चला दी।
जिसके बाद बदमाश को रोकने के लिए पुलिस टीम ने भी गोली चलाना शुरू कर दिया। जवाबी कार्यवाही में पुलिस की एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी। जिसके चलते बदमाश घायल होकर बाइक से गिर पड़ा।

पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो बदमाश ने अपना नाम अजय पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम हसनपुर थाना किठौर मेरठ बताया। पुलिस पूछताछ में प्रकाश ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 16 अक्तूबर को कंकड़खेड़ा थाना क्षेत्र के खिर्वा फ्लाइओवर के पास शराब कलेक्शन एजेंट से लोड की घटना को अंजाम दिया था।

अभियुक्त के कब्जे से लूट की घटना में प्रयुक्त HF Deluxe मोटर साईकिल 01 तमंचा 315 बोर 02 जिंदा कारतूस 01 खोखा कारतूस व 25 हजार रूपये नगद बरामद हुए है अभियुक्त को उपचार हेतु प्यारेलाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

कंकरखेड़ा थाना पुलिस की लूट में शामिल बदमाश सौरभ पुत्र नरेश गुर्जर निवासी गांव हसनपुर कला थाना किठौर से मुठभेड़ हुई थी। वह भी पुलिस की गोली से घायल हो गया था। पुलिस ने बाद में बदमाश के साथियों हरित पुत्र कुंवरपाल गुर्जर और मुनेद्र पुत्र चन्दर सिंह निवासी मुरादगढ़ी थाना खानपुर जिला बुलन्दशहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

Share.

About Author

Leave A Reply