नई दिल्ली, 09 अक्टूबर। ट्रेन में सफर करने वाले मध्य प्रदेश के लोगों के लिए जरूरी खबर है। रेलवे ने भोपाल जोन की 42 ट्रेनें रद्द कर दी है। भोपाल-इटारसी रेलवे ट्रैक पर नॉन इंटरलॉकिंग वर्क के कारण ट्रेनें कैंसिल हुई हैं। बुदनी-बरखेड़ा के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते जनशताब्दी एक्सप्रेस और मेमू गाड़ियां भी प्रभावित रहेंगी। ऐसे में त्योहारी सीजन में ट्रेनों के कैंसिल होने से लोगों को अच्छी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस 15 से 27 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस 16 से 28 अक्टूबर तक नहीं दौड़ेगी।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रानी कमलापति एक्सप्रेस 26 अक्टूबर रद्द रहेगी।
रानी कमलापति-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 27 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
रानी कमलापति-अधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस 25 से 27 अक्टूबर तक दोनों साइडों से कैंसिल रहेगी।
रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस 15 से 27 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस 19 अक्टूबर 28 तक कैंसिल रहेगी।
बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल 15 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।
हैदराबाद डेकन नामपल्ली-गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस 13 से 20 अक्टूबर तक कैंसिल रहेगी।
गोरखपुर-हैदराबाद डेकन नामपल्ली एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
फिरोजपुर छावनी जंक्शन-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस 14 से 27 अक्टूबर तक नहीं दौड़ेगी।
सिवनी-फिरोजपुर छावनी जंक्शन पातालकोट एक्सप्रेस 15 से 28 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
गोरखपुर-महबूबनगर एक्सप्रेस 14 से 21 अक्टूबर तक कैंसिल रहेगी।
महबूबनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस 16 से 23 अक्टूबर तक नहीं दौड़ेगी।
हिसार-तिरुपति एक्सप्रेस 14 से 21 अक्टूबर तक और तिरुपति-हिसार एक्सप्रेस 17 से 24 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
हैदराबाद डेकन नामपल्ली-जयपुर एक्सप्रेस 16 से 25 अक्टूबर तक निरस्त की गई है।
जयपुर-हैदराबाद डेकन नामपल्ली एक्सप्रेस 18 से 27 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
डॉ अम्बेडकर नगर-नागपुर एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को और नागपुर-डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
12-गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 15.10.2023 से 27.10.2023 तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन -जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 16.10.2023 से 28.10.2023 तक निरस्त रहेगी
गाड़ी संख्या 18234 एक्सप्रेस 14 से 26 अक्टूबर तक और इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस 15 से 27 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस 16 से 26 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 17 से 27 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 14 से 25 अक्टूबर तक और भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 16 से 27 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
भुसावल-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 15 से 24 अक्टूबर तक कैंसिल रहेगी।
हजरत निजामुद्दीन-भुसावल एक्सप्रेस 13 से 22 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
भगत की कोठी-तिरुच्चिरापल्ली हमसफर एक्सप्रेस 18 और 25 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।
तिरुच्चिरापल्ली-भगत की कोठी हमसफर एक्सप्रेस 21 और 28 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
रोयापुरम-पटेल नगर एक्सप्रेस दिनांक 15 से 25 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।
पटेल नगर-रोयापुरम एक्सप्रेस 18 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी
कोयम्बटूर नॉर्थ-पटेल नगर एक्सप्रेस 14 से 21 अक्टूबर तक कैंसिल रहेगी।
पटेल नगर-कोयम्बटूर नॉर्थ एक्सप्रेस 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
यशवंतपुर-तुगलकाबाद एक्सप्रेस 14 से 24 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।
तुगलकाबाद-यशवंतपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस 18 से 28 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु-ओखला एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक दौड़ेगी।
ओखला-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु एक्सप्रेस 18 से 25 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।