मेरठ 20 अप्रैल (प्र)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। यूपी बोर्ड ने दोपहर दो बजे 10वीं व 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इसी के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी बोर्ड परिषद ने जारी की है।
मेरठ शहर में इंटरमीडिएट के यशवर्धन देव त्यागी ने जिले में टॉप किया है। यशवर्धन एसडीएसएसएम आरसी कंकरखेड़ा कॉलेज के छात्र है। वहीं, इंटर में दूसरे नंबर पर सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज के तरुण है।
उधर, 10वीं की हदिया ने हाई स्कूल में जिला टॉप किया है। हदिया मवाना के कृषक इंटर कॉलेज की छात्रा है। वहीं, मवाना के ही संस्कार एकेडमी इंटर कॉलेज के आदित्य मावी ने जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
यूपी बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट जिला
1- यशवर्धन देव त्यागी 12वीं जिला टॉपर एसडीएसएसएम आरसी कंकरखेड़ा
2- द्वितीय स्थान पर तरुण सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज प्रताप नगर
द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर श्रेयांश कुमार एसडीएसएसएम कंकरखेड़ा
3- खुशनसीब इदरीश मेमोरियल इंटर कॉलेज किठौर
4- सर्वेश कुमार एमडीएस इंटर कॉलेज पिलोना
5- इंतिशा विजय इंटर कॉलेज महलका
यूपी बोर्ड दसवीं टॉपर लिस्ट
1- हदिया जिला टॉपर कृषक इंटर कॉलेज मवाना
2- आदित्य मावी संस्कार एकेडमी इंटर कॉलेज मवाना
2- आकृति आइडियल चिल्ड्रन इंटर कॉलेज फलावदा
3- खुशी कनौजिया कृषक इंटर कॉलेज मवाना
4- सृष्टि एसजीएचडी एसबीएम इंटर कॉलेज गंगानगर
5- श्रद्धा शर्मा जेएनएम इंटर कॉलेज राजोति
बता दें कि शहर के स्कूलों से अच्छा रिजल्ट देहात के स्कूलों का आया है। देहात के बच्चों ने कमाल किया है। यूपी टॉप 10 में इंटर के रिजल्ट में मेरठ के 3 होनहारों का नाम शामिल है।
यूपी टॉप 10 में सातवें नंबर पर अनुभव शर्मा केआर इंटर कॉलेज सरुरपुर खुर्द से है। आठवें नंबर पर राजीव, जनता इंटर कॉलेज मसूरी और नवमें नंबर पर अलीशा, रानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज मवाना का नाम आया है। तीनों की स्टूडेंट देहात से बिलांग करते हैं।