खेलों के हिसाब से २८ सितंबर को देश के खेलप्रेमियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। जैसे ही यह खबर चली कि दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान के झूठे गुुरुर को तोड़ते हुए एशिया कप पर फिर कब्जा जमा लिया। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को तीसरी बार हराया। ४१ साल में पहली बार दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने थी। भारत को मिला नौवीं बार एशियाई खिताब ने भारतीयों को उत्साह से भर दिया। देश में होली दिवाली एक साथ मनी और तिरंगा लेकर नागरिकों ने भांगड़ा किया। मिठाईयां बांटी। १८ साल बाद पाकिस्तान से फाइनल में जीत का जोश ही अलग रहा। तिलक वर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन से यह उपलब्धि भारतीय टीम को दिलाई वो अपने आप में महत्वपूर्ण रही। अगर ध्यान से सोचे तो देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा खिलाड़ियों को दिए जा रहे प्रोत्साहन व अन्य सुविधाओं का परिणाम ही इस जीत को कह सकते हैं। इस बड़ी उपलब्धि के लिए खेलमंत्री और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने वाले सभी को बधाई दी जानी चाहिए। कुलदीप यादव की अगुवाई में भारत ने पाकिस्तान को १४६ रन पर समेटा यह भी जीत का कारण बना। कुल मिलाकर टीम के खिलाड़ियों और सरकार व जीत के लिए प्रार्थना करने में लगे खेलप्रेमियों को बधाई व शुभकामनाएं। उम्मीद की जा सकती है कि खेल मंत्रालय ऐसी उपलब्धियों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को जो सुविधाओं के अभाव में आगे नहीं बढ़ पाते उन्हें भी वो सब उपलब्ध कराकर और प्रोत्साहन देकर तेजी से उनकी प्रतिभा को निखारने का काम किया जाएगा।
(प्रस्तुतिः- रवि कुमार बिश्नोई संपादक दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)
पाकिस्तान को हरा नौंवी बार एशिया कप का चैंपियन बना भारत
Share.