Thursday, November 13

डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी, राजेन्द्र अग्रवाल व वरूण अग्रवाल के प्रयासों से बन गई काली पलटन रोड, श्रद्धालु जता रहे है भगवान का आभार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 12 जून (प्र)। पिछले लगभग एक साल से टूटी फूटी गढ़डों से युक्त काली पलटन वेस्ट एण्ड रोड़ मार्ग की सड़क राज्य सभा सदस्य भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी एवं पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल और कैन्ट विधायक अमित अग्रवाल के प्रयासों से बनकर तैयार हो गई। बताते चले कि मई के शुरूआत में वरिष्ठ जागरूक पत्रकारों रवि कुमार बिश्नोई पुष्पेन्द्र शर्मा रविन्द्र राणा प्रदीप वत्स राजेश शर्मा तथा पूर्व कार्यवाहक उपनिदेशक सूचना श्री सुरेन्द्र शर्मा व अंकित बिश्नोई द्वारा डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी जी से उनके न्यू मोहनपुरी निवास पर मुलाकात कर काली पलटन रोड की सड़क बनवाने के साथ ही आठ बिन्दुओं से संबंध एक ज्ञापन दिया गया था जिस पर जुझारू और जनहित के कार्य करने में अग्रणी डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने आश्वासन दिया था कि सड़क मंदिर मार्ग को जल्द से जल्द बनवाई जाएगी और बाकी समस्याओं का भी जनहित में कराया जाएगा समाधान। ऐसा ही आश्वासन हमेशा जनता की समस्याओं के समाधान में लगे पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल तथा कैन्ट विधायक अमित अग्रवाल के पुत्र वरूण अग्रवाल द्वारा भी कहा गया था और भगवान भोले शंकर मां पार्वती कृष्ण जी और राधा जी मां अन्नपूर्णा मां शांकुभरी देवी और बालाजी मंदिर शनिधाम में पधारे भगवान के आशीर्वाद से सड़क बनकर तैयार हो गई और इसका निर्माण भी वेस्ट एण्ड रोड से काली पलटन मंदिर से मजबूती से होता नजर आ रहा है बाकी तो भगवान जाने। प्रातः प्रतिदिन मंदिर आने वाले ललसाना निवासी पैदल मंदिर में दर्शन करने आने वाले काली पलटन मंदिर के पूर्व अध्यक्ष एमके बंसल चौधरी बिरेन्द्र अन्नपूर्णा ट्रस्ट के अध्यक्ष ब्रजभूषण गुप्ता ऋषभ एकेडमी के सचिव संजय जैन भाजपा नेता जगमोहन शाकाल नितिन गुप्ता विजय भाटिया अनिल अग्रवाल (लोहेवाले) सहित अनेक श्रद्धालु गढ्डा मुक्त सड़क से काफी प्रसन्न थे और इसको भगवान की मेहरबानी बताकर उनका गुणगान कर रहे थे।

Share.

About Author

Leave A Reply