मेरठ 14 जुलाई (प्र)। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस भारी वाहनों का रूट डायवर्जन तो पहले कर दिया था। सोमवार यानी आज से हल्के और मध्यम वाहनों का रूट डायवर्जन हो जाएगा। सभी प्वाइंटों पर यातायात पुलिसकर्मियों की डयूटी लगा दी गई है। 16 जुलाई से शहर में वनवे व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।
यातायात प्रभारी विनय कुमार शाही ने बताया कि कांवड़िए आने शुरु हो गए हैं। सोमवार से कैंटर, पिकअप, टैंकर समेत हल्के और मध्यमवर्गीय वाहनों का रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा। इसके लिए पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश भी दे दिए गए हैं। विनय कुमार शाही ने बताया कि 16 जुलाई से कॉविड़यों की संख्या को देखते हुए शहर में वन-वे स्कीम लागू कर दी जाएगी। वन वे होने से जाम न लगे, इसको लेकर सभी प्वाइंटों पर यातायात पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। संबंधित थाना पुलिस भी तैनात रहेगी।
विनय कुमार शाही ने बताया कि डायवर्जन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रूट डायवर्जन प्लान
दिल्ली, गाजियाबाद से मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, हरिद्वार व देहरादून जाने-आने के लिए भारी वाहन और रोडवेज की बसें इन मार्ग का करें प्रयोगः दिल्ली से गाजियाबाद होकर हापुड़ बुलंदशहर बाईपास, हापुड़ – किठौर फ्लाईओवर से किठौर, परीक्षितगढ़, मवाना, बहसूमा, रामराज, मीरापुर, जानसठ से बिजनौर-धामपुर होते हुए हरिद्वार फिर देहरादून जा सकेंगे।
मुरादाबाद-गहमुक्तेश्वर की ओर से मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार, देहरादून जाने आने को भारी वाहन इस मार्ग से जाएं थाना किठौर से किला परीक्षितगढ़, मवाना, मोरापुर, बिजनौर, नजीबाबाद। देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर से गढ़ मुक्तेश्वर, मुरादाबाद की ओर जाने वाले हल्के वाहन व रोडवेज बसें प्रयोग करें यह मार्ग मीरापुर, मवाना, कमिश्नर आवास चौराहा, जेल चुंगी, तेजगढ़ी चौराहा, गढ़ रोड होते हुए गढ़ जा सकेंगे।
बरेली-मुरादाबाद से शामली, बागपत व करनाल जाने- आने के लिए भारी हल्के वाहनों के लिए प्रयोग करें यह मार्ग किठौर हापुड़ तिराहे से हापुड बाईपास, पिलखुवा, छिजारसी टोल प्लाजा होते हुए डासना इंटरचेंज से ईस्टर्न पेरीफेरल पर आकर बागपत होते हुए करनाल।
हरिद्वार से दिल्ली आने-जाने वाले वाहन इस मार्ग से गुजरेंगे झबरेडा, देवबंद, रामपुर तिराहा, पचेंडा बाईपास, भोपा बाईपास सिखेड़ा, जानसठ, मीरापुर, रामराज, कस्बा मवाना पुलिस चौकी, कस्वा किठौर, साइलो पुलिस चौकी द्वितीय, हापुड, पिलखुवा, डासना तिराहा, विजयनगर, बाईपास, एनएच-58, यूपी गेट से होते हुए दिल्ली देहरादून आने-जाने वाले वाहन देवबंद से तल्हेड़ी बुजुर्ग, नागल, गागलहेड़ी, सैय्यद माजरा होते हुए छुटमलपुर से देहरादून।
बिजनौर से दिल्ली जाने वाले वाहन इस मार्ग से चलेंगे बिजनौर, मीरापुर, रामराज, कस्था मवाना पुलिस चौकी, कस्वा किठौर, साइलो पुलिस चौकी द्वितीय, हापुड़, पिलखुआ, डासना तिराहा, विजयनगर से दिल्ली पहुंचेंगे।
मुरादाबाद से बुलंदशहर होते हुए दिल्ली आने-जाने वाले भारी वाहन यहां से गुजरेंगे अनूपशहर, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, दादरी, नोएडा होते हुए दिल्ली जा सकेंगे। मुरादाबाद से हरियाणा आने जाने वाले वाहन यहां से जाएंगे अनूपशहर, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, दादरी इंस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे, नोएडा से हरियाणा पश्चिम जाया जा सकेगा।