Saturday, December 6

केशव हत्याकांडः गुस्साए परिजनों ने आरोपियों के मकान पर बोला हमला, एनकाउंटर और घर पर बुलडोजर चलाने की मांग

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 06 दिसंबर (प्र)। केशव की हत्या के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और आरोपियों के रोहटा रोड फाजलपुर स्थित मकान पर धावा बोल दिया। यहां खड़े वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। मकान बंद था और पुलिस मौके पर दौड़ी। यहां आरोपियों को भीड़ के हवाले करने की मांग की गई।

केशव की देर रात उसके जीजा ने गोली मारकर हत्या कर दी। शुक्रवार दोपहर परिवार के लोग और आक्रोशित भीड़ फाजलपुर में आरोपी अंश के घर पहुंच गई। यहां खिड़की के शीशे तोड़ डाले और बाइकों में तोड़फोड़ कर दी। बाइकों को फूंकने का प्रयास किया, लेकिन टीपीनगर पुलिस पहुंच गई। लोगों ने कहा, पुलिस आरोपियों को बचाने में लगी है। आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग की। केशव के परिजनों ने दोपहर करीब तीन बजे वेस्टर्न रोड पर जाम लगा दिया। आरोपियों पर रासुका लगाने की मांग की। आरोप लगाया तीन माह पूर्व पुलिस को अंश और साथियों के खिलाफ तमंचा दिखाकर धमकी देने की तहरीर दी थी। बावजूद इसके कार्रवाई नहीं की। केशव की दादी लक्ष्मी ने कहा कि हमारे बच्चे के बदले चार आरोपियों का खून चाहिए। सूचना पर व्यापारी नेता जीतू नागपाल और शैंकी वर्मा मौके पर पहुंचे। सीओ नवीना शुक्ला ने बताया दोनों मुख्य आरोपी पकड़े गए हैं। इसके करीब एक घंटे बाद जाम खोला गया। शाम 4.15 बजे केशव का शव घर लाया गया और अंतिम संस्कार किया।

पुलिस ने अंश और आयुष की गिरफ्तारी की है। अंश ने पुलिस को बताया उसने टीना के साथ कोर्ट मैरिज की थी। केशव और परिजन खिलाफ थे और जनवरी में मुकदमा दर्ज करा दिया था। तीन माह पूर्व टीना गर्भवती थी तो उसके परिजन पहुंचे और टीना को बहाने से घर ले आए। टीना ने बच्चे को जन्म दिया और जब वह बच्चे को देखने पहुंचा तो उसे भी केशव ने नहीं देखने दिया। अंश ने बताया तीन दिन पूर्व उसके पिता विक्की ने मोहल्ले की एक महिला से पुत्रवधू और उसके बच्चे की खैरियत पूछ ली। इस पर केशव ने घर आकर गाली गलौज की। पिता को गाली देने के चलते उसने गोली मारी।

परिजनों ने बताया केशव की शुक्रवार को एलएलबी की परीक्षा थी। इसलिए वह रात करीब 12 बजे तक पढ़ रहा था। इसी दौरान मोबाइल पर अंश ने फोन कर गाली गलौज की और घर से बाहर बुलाया। शुक्रवार को आगरा से युवती पक्ष के लोग शादी के लिए केशव को देखने आने वाले थे।

गैंग चलाते हैं, घर पर तमंचा दिखाया था
केशव के परिजनों ने बताया अंश का अपराधिक रिकार्ड है और रोहटा रोड के युवकों के साथ मिलकर गैंग चलाता है। तीन माह पूर्व घर आकर अंश और साथियों ने उत्पात मचाया था। तमंचा दिखाकर धमकी दी थी। सदर पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि केशव को फोन कर देर रात जीजा अंश ने घर से बाहर बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने अंश और आयुष को गिरफ्तार कर लिया है।

Share.

About Author

Leave A Reply