Friday, November 22

लांस नायक की बेटी की कार में दम घुटने से मौत, अगवा कर कार में बैठाकर लाया था सैन्यकर्मी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 06 नवंबर (प्र)। रोहटा रोड पर सेना के लांस नायक की तीन वर्षीय बेटी की कार के अंदर दम घुटने से मौत हो गई। बच्ची को पड़ोसी सैन्यकर्मी घर के बाहर से खेलते हुए बच्ची को अगवा कर कार में बैठाकर शराब के ठेके पर लेकर आ गया था। वहां से सैन्यकर्मी को सेना के जवान उठाकर अपने साथ ले गए। बच्ची कार के अंदर ही रह जाने पर दम घुटने से मर गई। बच्ची की तलाश करते हुए परिजन कार तक पहुंचे। शीशा तोड़कर बच्ची को निकाला गया। उसके बाद पड़ोसी सैन्यकर्मी के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा कराया।

थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि हरियाणा जींद के रहने वाले सोमवीर पुनिया मेरठ छावनी में लांस नायक पद पर तैनात हैं। वह कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के राजेश एन्क्लेव में रहते हैं। उनके पड़ोस में सेना में नायक पद पर तैनात नरेश कुमार परिवार संग रहते हैं। नरेश कुमार हिमाचल प्रदेश के विलासपुर के रहने वाले हैं। 30 अक्टूबर को सुबह साढ़े दस बजे सोमवीर की तीन वर्षीय बेटी वर्तिका अन्य बच्चों के संग खेल रही थी।

नरेश कुमार अपनी कार में बैठा कर वर्तिका को साथ लेकर रोहटा रोड पर शराब के ठेके पर पहुंच गए। शराब के ठेके के पास नरेश ने कार को लॉक कर दिया। वर्तिका कार के अंदर थी। उसके बाद ठेके से शराब खरीदारी करने चला गया। इसी बीच बाहर से शराब खरीदते देखकर नरेश को सेना की फोर्स ने पकड़ लिया। उसे वह अपने साथ कार में बैठाकर ले गए, दोपहर 12:40 पर नरेश को ड्यूटी ज्वानिंग करा दी गई।

इसी बीच दोपहर तक वर्तिका का पता नहीं चलने पर परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। आसपास के लोगों ने सोमवीर के स्वजन को बताया कि वर्तिका को नरेश कुमार अपनी कार में बैठाकर ले गए। तभी कॉलोनी के लोगों ने नरेश की कार को ढूंढना शुरू किया। करीब दो बजे कार को रोहटा रोड पर शराब ठेके के पास देखा गया। उसके अंदर वर्तिका आगे की सीट पर लेटी हुई थी। शीशा तोड़कर वर्तिका को बदहवास हालत में बाहर निकाला गया। परिजन उसे उठाकर निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद सोमवीर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम करा दिया। रिपोर्ट में सामने आया कि दम घुटने से बच्ची की मौत हुई है। ड्यूटी खत्म होने के बाद नरेश अपनी कार को उठाकर घर ले गया। मंगलवार को सोमवीर ने नरेश के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।

बच्ची के पिता सोमबीर पुनिया ने पुलिस को बताया कि बेटी वृतिका का 19 नवंबर को जन्मदिन था। वह 3 साल की होने वाली थी। जन्मदिन की पूरी तैयारी थी। हमने पार्टी का प्लान बनाया था, लेकिन 21 दिन पहले सब खत्म हो गया। बेटी की मौत के बाद से मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share.

About Author

Leave A Reply