Wednesday, November 12

वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकीलों का प्रदर्शन, बेगमपुल पर बनाई ह्यूमन चेन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 20 सितंबर (प्र)। वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर वकीलों ने शनिवार दोपहर जोरदार प्रदर्शन किया। सुबह से ही वकील बेगमपुल की ओर पैदल मार्च पर निकले और यहां करीब 200 वकीलों ने मानव श्रृंखला बनाई। हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर उन्होंने सरकार के समक्ष अपनी मांग रखी कि वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना तुरंत की जाए।

वकीलों ने कहा- जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा। वकील सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। वकीलों के आंदोलन को सपा कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बसपा और भीम आर्मी ने समर्थन दिया है। आज के प्रदर्शन में 22 जिलों के बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और अधिवक्ता आंदोलन में शामिल हैं।

वकील अपने साथ केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन सिंह मेघवाल का पुतला लेकर आए थे, लेकिन जलाए जाने के पहले पुलिस ने पुतला छीन लिया। वकील अभी भी मौके पर डटे हुए हैं।
बेगमपुल पर प्रदर्शन के दौरान एक वकील ने आत्मदाह का प्रयास किया। उसने खुद के ऊपर डीजल डालकर आग लगाने की कोशिश की। शरीर पर डीजल छिड़कते देख साथी वकीलों ने दौड़कर उसके हाथ से तेल का डिब्बा छीन लिया। वकील पूरी तरह से सुरक्षित है। उसका कहना है कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो ये आंदोलन चलता रहेगा।

वकीलों ने बताया कि वेस्ट यूपी में न्यायालयिक मामलों की सुविधा के लिए हाईकोर्ट बेंच की आवश्यकता है। स्थानीय लोगों को लंबी दूरी तय करने की परेशानी से बचाने और न्याय त्वरित रूप से मिलने के लिए यह कदम जरूरी है। इसके अलावा, वकीलों ने प्रशासन से आग्रह किया कि उच्च न्यायालय की सुविधाओं का विस्तार किया जाए, ताकि क्षेत्रीय लोगों को न्याय पाने में असुविधा न हो।

प्रतिभागियों ने कहा कि यह आंदोलन केवल वकीलों का नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों का हित है। मानव श्रृंखला और शांतिपूर्ण प्रदर्शन ने सरकार और आम जनता के सामने संदेश स्पष्ट किया कि वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग गंभीर है।
मेरठ से अलग-अलग संगठनों सपा, बसपा, आम आदमी पार्टी और आजाद अधिकार सेना के कार्यकर्ताओं ने वकीलों से मिलकर उन्हें समर्थन दिया है।
इसी कड़ी में सपा का प्रतिनिधिमंडल भी आज उनसे मिलने पहुंचा हैं। उनके साथ किठौर विधायक शाहिद मंजूर भी हैं। उनका कहना है कि सपा वकीलों के साथ हमेशा से खड़ी रही है। इस बार भी उन्हें समर्थन दे रही है।

Share.

About Author

Leave A Reply