मेरठ 20 सितंबर (प्र)। आजादी के बाद से बस सेवा का इंतजार कर रहे मेरठ और बागपत के 59 बस विहीन रूटों (मेरठ के 27 और बागपत के 32) पर रोडवेज की छोटी (32 और 42 सीटर) बसें दौंडने जा रही हैं। राजभवन से इन रूटों पर बस चलाने को हरी झंडी देने के बाद रोडवेज ने अनुबंधित बसों के संचालन की तैयारी शुरू कर दी है।
दीवाली तक मिनी बसें मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इनमें से अधिकतर वे रूट शामिल किए गए हैं, जिन पर देश की आजादी के बाद से बसें संचालित नहीं हो सकी हैं। बस सेवा के लिए चयनित होने वाले मेरठ जनपद के 64 गांव शामिल हैं।
खादर के गांवों की भी चमकेगी किस्मत
मंजूर किए गए रूट में गांव जलालपुर जौरा भी शामिल किया गया है। मेरठ से मवाना, जयसिंहपुर होते हुए बस यहां तक जाएगी। हस्तिनापुर-तारापुर-रामराज मार्ग के अलावा हस्तिनापुर-मखदूमपुर, भद्रकाली और प्रतापनगर भी शामिल है।
बागपत जनपद के इन गांवों में चलेंगी बसें
माखर, बिजवाड़ा, वाजिदपुर नहर, खेड़ा हटाना, अहैड़ा फाटक, बंदपुर, गूंगाखेड़ी, छछरपुर, दरकावदा, फजलपुर, तैडा, सिरसलगढ़, तिलवाड़ा, हेवा, लूंब, तुगाना, पुरा महादेव, मवी कलां, पलड़ा-पलड़ी, कासिमपुर खेड़ी, बिराल, चिरचिटा, काकौर, सुजती, आसरा, कोताना, जागोस, चमरावल आदि।
मेरठ के इन गांवों में पहुंचेंगी मिनी बसें
जडौदा, नवलसूरजपुर, ललियाना, सिलौर, महलवाला, गोविंदपुरी, आसिफाबाद, वीर नगर, कैली, दरियापुर, तारापुर, मखदूमपुर, जयसिंहपुर, जलालपुर जौरा, भद्रकाली, प्रतापनगर, कस्तला, अटेरना, रुहासा, टांडा, कपसाड़, पीरपुर, मंडौर, नंगली, जटपुरा, जिंजोखर, भलसौना, लावड़, उलखपुर, बंशीपुरा, समौली, रछौती, अजराड़ा, कलंजरी, सोहरका, गेझा, अघैड़ा, सालेहनगर, जोहरा, गगोल, खेड़ा बलरामपुर, नंगलापातू आदि में बसें चलेंगी।
रोडवेज मेरठ रीजन प्रभारी आरएम संदीप नायक का कहना है कि शासन ने मेरठ और बागपत के 59 रूटों पर बस चलाने की मंजूरी प्रदान की है। इन रूटों पर छोटी बसें चलाई जानी हैं। रूटों का सर्वे हो चुका है। मिनी बसें मिलने जा रही है। दीवाली तक बसें मिलने की उम्मीद है।
