मेरठ 16 जनवरी (प्र)। जाने माने राजनेता यूपी सरकार में पूर्व में सिंचाई कैबिनेट मंत्री रहे नेकदिल हरदिल अजीज डा0 मैराजुद्दीन अहमद के निधन पर उन्हें अपनी शोक श्रद्धाजंलि पुष्पाजंलि देने का सिलसिला निरंतर जारी है। जमीनी कार्यकर्ता से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्रियों व सांसद विधायक दे रहे है श्रद्धाजंलि। बताते चले कि बीते शनिवार को दिल्ली के अस्पताल में डा0 मैराजुद्दीन का बिमारी की स्थिति में निधन हो गया था। रविवार को उनका अंतिम संस्कार हुआ। जिसमें सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ ही समाज के हर वर्ग के लोगों ने भाग लिया। आज वरिष्ठ राजनेता प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव चौधरी यशपाल सिंह ने बताया कि कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कांग्रेस की राष्ट्रीय महामंत्री प्रियंका गांधी कांग्रेस के प्रशासनिक ज्वाइंट सेकेट्री मनोज त्यागी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव यूपी प्रभारी अविनाश पांड़े प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री शकील अहमद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पूर्व सांसद हरीश पाल सिंह कांग्रेस सांसद इमरान मसूद प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर रालोद विधायक गुलाम मौहम्मद सपा विधायक रफीक अंसारी सहित तमाम पार्टियों के नेताओं द्वारा डा0 मैराजुद्दीन को अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की गई है। चौधरी यशपाल सिंह के अनुसार 19 जनवरी को डा0 मैराजुद्दीन को श्रद्धाजंलि देने हेतु शहर कोतवाली स्थित इस्माईल गर्ल्स इन्टर कालेज में जो श्रद्धाजंलि सभा होनी थी वो अब 19 को 2 बजे से 4 बजे तक होगी। तथा डाक्टर मैराज के पुत्र बदर महमूद व फैज महमूद आदि के साथ ही शिक्षाविद् डाक्टर कर्मेन्द्र सिंह इस आयोजन को लेकर सक्रिय है।
जमीन से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेता दे रहे डा0 मैराज को श्रद्धाजंलि, 19 को 2 से 4 बजे तक
Share.