Sunday, July 6

आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई न होने से आहत दुष्कर्म पीड़िता किशोरी बोली- जान दे दूंगी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 16 जनवरी (प्र)। राज्य महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला की महिला जनसुनवाई के दौरान दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग किशोरी स्वजन संग पहुंची। आरोप लगाया कि मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। आरोपितों ने उसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया है। आरोपितों पर कार्रवाई न हुई से उसे मजबूरी में जान देनी पड़ेगी। वहीं, एक अन्य महिला ने बताया कि पति ने उसे घर से निकालकर उसका मोबाइल रख लिया। अब उस मोबाइल से रोजाना फोटो और बातचीत एडिट करके इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करके उसे बदनाम कर रहा है। इनके साथ अन्य महिलाओं की शिकायतों पर भी राज्य महिला आयोग की सदस्य ने कार्रवाई का निर्देश दिया। अब्दुल्लापुर के प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र व राजकीय महिला संप्रेक्षण गृह (महिला) का भी निरीक्षण किया।

मीनाक्षी भराला ने बताया कि आयोग में पहुंची शिकायतों में से 27 पीड़िताओं को बुधवार की सुनवाई में बुलाया गया था। जिनमें से 15 महिलाएं पहुंचीं बताया कि दुकर्म पीड़ित किशोरी का मामला पाक्सो एक्ट में दर्ज है। दो युवक आरोपित हैं। एक जेल से जमानत पर बाहर आ गया है। इस मामले में कार्रवाई के लिए एसपी देहात को अपनी निगरानी में कार्रवाई कराने का निर्देश दिया है। वहीं, जबरन मोबाइल रख लेने वाले पति के विरुद्ध कार्रवाई करने व मोबाइल उससे लेने का निर्देश पुलिस को दिया है।

इस दौरान उन्होंने सभी विभागों के अफसरों को महिलाओं की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करने का निर्देश दिया। जिला प्रोबेशन अधिकारी को उन्होंने शिविर लगाकर बालिकाओं, महिलाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पेंशन व सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का निर्देश दिया। एडीएम सिटी बृजेश सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय गुप्ता, एएसपी (ह्यूमन ट्रैफिकिंग) देवेश चतुर्वेदी थाना प्रभारी महिला थाना आदेश कौर, वन स्टाप सेंटर से विनीता मौजूद रहे।

बाल विकास योजना से होगी बच्चों की पढ़ाई : दुल्हैड़ा गांव निवासी एक व्यक्ति की सडक दुर्घटना में मौत हो गई है। उसकी पत्नी आज जनसुनवाई में पहुंची। आरोप लगाया कि उसके चार बच्चे हैं। सास-ससुर ने उसे घर से निकाल दिया है। वह परेशान है। मीनाक्षी भराला ने बताया कि उक्त चारों बच्चों की पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री बाल विकास योजना से मदद की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है तथा पुलिस को निर्देश दिया गया है।

हाल मिलानी केट और विद्यालय : मीनाक्षी भराला ने अब्दुल्लापुर में प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। बताया कि वहां वाल पेंटिंग का पैसा आया हुआ है, लेकिन कराई नहीं गई। विद्यालय में फर्नीचर नहीं है। बच्चे नीचे बैठकर पड़ते हैं। विद्यालय परिसर में गंदगी मिली। वहीं, राजकीय संप्रेक्षण गृह (महिला) के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि वहां निवास करने वाली महिलाओं के 21 बच्चे दिल्ली पब्लिक स्कूल में शिक्षा प्राप्त करते हैं। वहां रहने वाली लगभग 64 महिलाएं व युवतियां खाली रहती हैं। उन्हें जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से काम दिलाया जाएगा।

Share.

About Author

Leave A Reply