Sunday, July 13

डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां निरस्त

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 08 मई (प्र)। आपात स्थिति को देखते हुए मेडिकल कालेज सहित सभी सरकारी व निजी चिकित्सालयों में इमरजेंसी चिकित्सीय सेवाएं दुरुस्त रखी जाएंगी। आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए ट्रामा के बेड आरक्षित रहेंगे। वहीं 24 घंटे इमरजेंसी में डाक्टरों व स्टाफ की मौजूदगी रहेगी। किसी भी प्रकार की छुट्टी देय नहीं होगी। सरकारी व निजी अस्पतालों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए चार नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं।

बुधवार को सीएमओ डा. अशोक कटारिया ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल सहित जनपद के सभी चिकित्सालयों के डाक्टरों और अन्य स्टाफ की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। सभी चिकित्सा अधीक्षक, प्रभारी चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अपने अपने मुख्यालय पर रहेंगे। ट्रामा के मरीजों को अलग से बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चार जिला अस्पताल में 20 और मेडिकल कालेज में 50 बेड आरक्षित किए गए हैं। दवाओं की उपलब्धता अधिक मात्रा में रखी जाएगी। सीएमओ ने कहा है कि गंभीर मरीजों को हायर सेंटर रेफर करने की व्यवस्था होगी। ब्लड बैंक में प्रत्येक ग्रुप के ब्लड की उपलब्धता रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान शिविर लगाने के लिए कहा गया है।

आपदा की स्थिति में जनपद स्तर पर सीएमओ ने सरकारी अस्पतालों के लिए एसीएमओ डा. प्रवीण कुमार गौतम और आपदा प्रबंधक अधिकारी डा. अंकुर त्यागी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारियों से आपदा की स्थिति में 9897224391 और 7060706023 पर संपर्क कर सकते हैं। निजी अस्पतालों में 10 प्रतिशत बेड आरक्षित रहेंगे: सीएमओ ने निजी अस्पतालों में सभी तरह की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा. महेश चंद्रा और आइएमए मेरठ शाखा के सचिव डा. सुमित उपाध्याय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
इनसे 9411970288 व 9012555999 पर संपर्क किया जा सकेगा। सभी निजी अस्पतालों के 10 प्रतिशत बेड आरक्षित रहेंगे। डाक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ 24 घंटे मौजूद रहेंगे।

आपात स्थिति के लिए निगम ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव व युद्ध जैसी स्थिति में किसी भी हवाई हमले के दृष्टिगत लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसके लिए नगर निगम की ओर से आपात स्थिति से निपटने के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। निगम द्वारा उपलब्ध कराई जा रहीं आवश्यक सेवाओं में किसी भी बाधा होने पर लोग कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 18001803090, 18001805090, 1533 व वाट्सएप मोबाइल नंबर 8395881001 व 8395881826 पर सूचना दे सकते हैं। ताकि किसी भी आपात स्थिति में बाधित होने पर आवश्यक सेवाएं सुचारू कराई जा सकें। नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने इस संबंध में सभी अनुभागीय अधिकारियों को पत्र लिख दिया है।

Share.

About Author

Leave A Reply