Saturday, July 12

तेज हवा के बाद बदला मौसम, अगले 4 दिन तक बारिश के आसार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 08 मई (प्र)। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। आगामी चार दिन तक मौसम का मिजाज़ ऐसे ही रहेगा। कभी आसमान पर धूप तो कभी बादल दिखाई देंगे कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। धूप के चलते दिन में थोड़ी गर्मी का सर्वे रहेगा, तापमान स्थिर बना रहेगा।
मेरठ में बुधवार को मौसम बदल गया। दोपहर को तेज हवा चलने के बाद कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। शाम को मौसम में बदलाव आया। तापमान दो डिग्री नीचे आ गया। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई है।

सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही के अनुसार बुधवार को राजकीय मौसम विभाग कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 67 एवं न्यूनतम आर्द्रता 45 प्रतिशत दर्ज की गई। सामान्य तौर पर हवा की रफ्तार 8 किमी प्रति घंटा रही।

मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 8 मई को प्रदेश के कई जिलों में मौसम सक्रिय रहेगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि इन जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

इन जिलों में बारिश की संभावना
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है

मौसम विभाग ने आगामी 12 मई तक पश्चिम उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज हवा के साथ हल्की वर्षा की संभावना जताई है। इस बीच मौसम में बदलाव का दौर बना रहेगा। तापमान भी नियंत्रण में रहेगा और दिन में मौसम भी बदला हुआ होगा।

Share.

About Author

Leave A Reply