Monday, January 13

19 करोड़ से चमकेंगे संपर्क मार्ग, गड्ढों से मिलेगी निजात

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 25 नवंबर (प्र)। वाहन सवार व चालकों के लिए मुसीबत बने जर्जर मार्ग और गड्ढों से निजात दिलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। मुख्य मार्ग से जुड़ी देहात के संपर्क मार्ग 19 करोड़ रुपये से चमकाए जाएंगे। किसानों के लिए मुसीबत बने चीनी मिल के मार्ग भी दुरुस्त किए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग ने टेंडर जारी कर दिए हैं। इनमें मुख्य रूप से 28 लाख से दुल्हैड़ा से मैथना इंद्र सिंह मार्ग बनेगा 25 लाख से कंकरखेड़ा पावली खुर्द मुल्हेड़ा पारसी तथा 20 लाख से अफजलपुर पावटी संपर्क मार्ग की मरम्मत होगी। दौराला मसूरी मार्ग के चार किमी. के अझौता-धंजू मार्ग का निर्माण 25 लाख से होगा।

इसके अलावा खनौदा से कालंदी जलालपुर मार्ग, लावड़ समसपुर से चिन्दौड़ी मार्ग, सरधना महादेव से भामौरी वाया शहीद गेट मार्ग, मंडौरा से ककराला मार्ग, रूहासा अटेरना मार्ग से चकबंदी मार्ग, पूठरी से ढिंढाला मार्ग की मरम्मत व निर्माण होगा। इसी के साथ नंगलामल मार्ग, खरखौदा खंद्रावली खानपुर कौल मार्ग, पंचगांव पट्टी अमर सिंह मार्ग, लाला महमूदपुर से दायमपुर मार्ग, माछरा ब्लॉक मुख्यालय से कासिमपुर मार्ग, मवाना किठौर हापुड़ मार्ग की पुलिया व पैरापिट आदि का काम होगा।

इसी के साथ शाहकुलपीर से एत्मादपुर संपर्क मार्ग व ड्रेन का कार्य, मवाना फलावदा खतौली बाईपास मार्ग व पाइप कल्वर्ट का काम, परीक्षितगढ़ आसिफाबाद मार्ग दुरुस्त किए जाएंगे। अगवानपुर से चिवाना मार्ग, मवाना जयसिंहपुर मिर्जापुर मार्ग, हस्तिनापुर से फतेहपुर प्रेम मार्ग, आसिफाबाद मार्ग की हालत बदलेगी।

Share.

About Author

Leave A Reply