Sunday, December 22

लोकसभा चुनाव 2024: बैठक के बाद सपा प्रत्याशी भानु प्रताप जमकर बरसे बोले केंद्र सरकार जो कर रही देश विरोधी

Pinterest LinkedIn Tumblr +
मेरठ 21 मार्च – मेरठ लोकसभा सीट से समाजवार्दी पार्टी के प्रत्याशी अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह ने आज मेरठ में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा।मेरठ-हापुड़ लोकसभा से सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह आज मेरठ में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की । कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद वह मीडिया से भी मुखातिब हुए।
इस दौरान सपा प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जो कर रही है, वह देश के विरोध में है। इलेक्टोरल बांड की बात ऐसी है जैसे चंदा लो, धंधा दो। मेरठ के जो मुद्दे हैं, सभी मुद्दे उठाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि शिक्षा, किसानों, बेरोजगारी, ओल्ड पेंशन से जुड़े सभी मुद्दे उठाए जाएंगे। मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। कहा कि आज कार्यकर्ताओं से मिले हैं उनमें जोश भरा है। बता दें कि प्रत्याशी घोषित होने के बाद आज भानु प्रताप सिंह पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं और कार्यकर्ताओं से मिले।
Share.

About Author

Leave A Reply