Saturday, September 7

यूपी के पीलीभीत में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,दर्जन भर से अधिक इंस्पेक्टरों का तबादला

Pinterest LinkedIn Tumblr +

पीलीभीत 02 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश में लगातार प्रशासनिक फेरबदल किया जा रहा है। अब एक बार फिर से बड़े स्तर पर इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए हैं। यूपी के पीलीभीत में प्रशासनिक महकमे में फेरबदल किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक डा. राकेश सिंह ने जिले में कई वर्षों से तैनात दर्जन भर से अधिक इंस्पेक्टरों के स्थानांतरण मंडल के अन्य जिलों में कर दिए गए हैं।

कई इंस्पेक्टरों को अन्य जिलों से स्थानांतरित करके पीलीभीत जिले में तैनाती दी गई है। आदेश में कहा गया कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत विगत चार वर्षों में तीन साल का सेवाकाल एक ही जनपद में पूर्ण करने तथा पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान उस जनपद में नियुक्त रहे निरीक्षकों का जनपद से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर स्थानांतरण किए गए हैं।

आईजी कार्यालय से जारी स्थानांतरण सूची के अनुसार इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी बरेली, गुरुदेव सिंह बदायूं, रामसेवक बरेली, मनीष कुमार शाहजहांपुर व कमलेश कुमार मिश्रा बदायूं जिले में स्थानांतरित कर दिए गए हैं। इनके अलावा मदन मोहन, धर्मेंद्र यादव व सुरेंद्र पाल सिंह बरेली, कांत कुमार शर्मा बदायूं, उत्तम कुमार व धर्मेश कुमार बरेली, उमेश कुमार शाहजहांपुर, जवाहर लाल बदायूं, इंद्रपाल सिंह तथा महेश सिंह शाहजहांपुर और सुशील कुमार शर्मा को बदायूं स्थानांतरित कर दिया गया है।

दूसरी ओर शाहजहांपुर जिले में तैनात धर्मेंद्र कुमार, सरफुद्दीन अली, सतीश कुमार का तबादला पीलीभीत जिले में किया गया है। बरेली में तैनात राजकुमार सिंह व राकेश कुमार सिंह को पीलीभीत स्थानांतरित कर दिया गया है। अजय पाल सिंह, अरविंद कुमार, क्रांतिवीर सिंह व हरपाल सिंह को भी बरेली से पीलीभीत स्थानांतरित किया गया है। बदायूं में तैनात संजीव कुमार शुक्ला, खुर्शीद अहमद, उरेंद्र पाल सिंह, शाहजहांपुर में तैनात राजीव रंजन श्रीवास्तव, विनोद कुमार शर्मा, पवन कुमार पांडेय, चिंतामणि, वीरेंद्र राम, अनंतराम राव को भी इस जिले में स्थानांतरित कर दिया गया है।

Share.

About Author

Leave A Reply