Wednesday, February 12

सदभावना पाठशाला में सुंदर काण्ड और खिचड़ी के साथ मनाया मकर संक्रांति पर्व

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 15 जनवरी (प्र) सदभावना जाग्रति फाउंडेशन के तत्वाधान में आज स्नान दान और पुण्य के पवित्र त्यौहार मकर संक्रांति पर निशुल्क सदभावना पाठशाला में सर्वप्रथम बच्चों के साथ फाउंडेशन के पदाधिकारी ने सामूहिक रूप से सुन्दर काण्ड किया।

फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. भावना शर्मा ने ये बताया की ये पर्व हमारे लिए बहुत महत्त्व पूर्ण है इस दिन सूर्य देव धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैँ, दिन बड़े और रात छोटी होने लगती हैँ इस दिन खिचड़ी और तिल खाते भी हैँ और दान भी करते हैँ ताकि बच्चों को अपने धर्म और संस्कृति से जोड़ा जा सके, उपाध्यक्ष सुषमा त्यागी जी ने बच्चों को बताया कि स्कूल जाने से पहले घर के मंदिर में आपको हाथ जोड़कर जाना है।

सुंदरकांड के पश्चात एक घंटे कि पढ़ाई हुई और खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ भावना शर्मा ने खिचड़ी तैयार कर बच्चों और फाउंडेशन की सदस्यों के साथ सहभोज किया जिसका आनंद बच्चों ने सुरुचि के साथ लिया, जिला कोर्डिनेटर पुष्पा चिकारा जी और जिला कोषाध्यक्ष डॉ संगीता जी ने बच्चों को रेवड़ी और मूंगफली वितरित किये, नई सदस्य श्री मति तनूजा ने आज बच्चों की बहुत उत्साह के साथ पढ़ाया।
सेवानिवृत प्रधानाचार्य डॉ पूनम गोयल बच्चों के लिए पोपकॉर्न लेकर इतनी दूर कँकरखेड़ा से आईं,आज का पर्व बहुत उत्साह के साथ मनाया गया। विशेष सहयोग अश्वनी शर्मा और सीमा ठाकुर का रहा।

Share.

About Author

Leave A Reply