मेरठ 16 दिसंबर (प्र)। कंकरखेड़ा के सिंघावली गांव में कुछ शरारती तत्वों ने गुटखा खाकर डॉ. अंबेडकर के बोर्ड पर गंदगी फैला दी। सोमवार सुबह लोगों को पता चला तो हंगामा हो गया। लोगों ने धरना शुरू कर दिया। कई थानों की फोर्स और सीओ सरधना मौके पर पहुंचे। छह घंटे हंगामे के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया गया। बोर्ड को गंगाजल और दूध से साफ कराया गया। मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
सिंघावली गांव में अंबेडकर चौक पर बोर्ड लगा हुआ है। इसी बोर्ड के पास रविवार रात गांव निवासी आयान, समद, मारूफ समेत आधा दर्जन लोग खड़े थे। देररात तक ये लोग यहीं रहे। सुबह चौक के सामने रहने वाले संदीप और अन्य लोगों को बोर्ड पर गुटखे की गंदगी मिली। इसके बाद मौके पर हंगामा हो गया। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और सुबह करीब आठ बजे धरना देकर बैठ गए। सूचना पर कंकरखेड़ा, पल्लवपुरम और टीपीनगर थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। सीओ सरधना भी मौके पर पहुंच गए। संदीप ने बताया रात के समय आयान, समद, मारूफ समेत कई युवक यहां थे और माहौल खराब करने के लिए गंदगी फैलाई गई है। पुलिस ने आयान के घर दबिश दी, जहां उसकी मां ने पुलिस से बदसलूकी कर दी। पुलिस ने आयान, उसके पिता उमर, मां गुलशन और एक अन्य को हिरासत में लिया है।
भीड़ ने आरोपियों को गिरफ्तार करने और गंदगी उनके द्वारा ही साफ कराने की मांग की। पुलिस ने दोपहर के समय दूध और गंगाजल मंगवाकर बोर्ड साफ कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। सुमित की ओर से आयान, समद मारूफ और तीन अन्य के खिलाफ तहरीर दी है। आयान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सीओ सरधना आशुतोष कुमार ने आश्वासन दिया इस जगह चार कैमरे थाना पुलिस लगवाएगी। पुलिस पिकेट भी तैनात की जाएगी। बोर्ड के पास फैली गंदगी को हटवाने के लिए आश्वासन दिया।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि ग्रामीणों ने बोर्ड पर गंदगी फैलाने का आरोप लगाया था। प्रकरण में आरोपियों को चिन्हित कर जांच शुरू कराई गई है। कार्रवाई के लिए टीम को लगाया है।
