मेरठ, 10 अक्टूबर (प्र)। सदर के वेस्ट एंड रोड काली पलटन मंदिर मार्ग स्थित शहर के अग्रणीय शिक्षण संस्थान ऋषभ एकाडेमी में सहोदय स्कूल कांप्लेक्स मेरठ महान जर्नल बॉडी मीटिंग का आयोजन किया गया। शुभारंभ एमएसएससी के डा. कमेंन्द्र सिंह, ऋषण के सचिव डा. संजय जैन व प्रधानाचार्य मुकेश कुमार ने मां सदस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। ऋषण के सचिव डा. संजय जैन व प्रधानाचार्य मुकेश कुमार ने अतिथियों अध्यक्ष डा. कर्मेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक भाटिया, संयुक्त सचिव मंजुला गर्ग, मनीषा जैन को पौधा देकर सम्मानित किया। इस मौके पर समिति के सदस्यों ने ऋभभ के सचिव डा. संजय जैन को शिक्षा के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान की सराहना करते हुए प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि डा. संजय जैन ने मेरठ में शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है वह अविस्मरणीय है। वह निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के पक्षधर रहे हैं। उनका प्रयास है कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति का भी बच्चा भी उच्च शिक्षा ग्रहण करे। उनके इस अतुलनीय योगदान के लिए समाज हमेशा आभारी रहेगा। बैठक में राइट टू एजुकेशन मसलन स्कूलों में प्रवेश हेतु नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क एमएसएससी की ओर से अधिक आकर्षक बनाने समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार किया गया।
डा. संजय ने अनेक सुझाव दिए, जिसकी सभी ने सराहना की। संचालन सीनियर कॉआर्डिनरेटर रेनू गोयल ने किया। सभी ने शिक्षा का स्तर और अधिक उठाने पर बल दिया। डा. संजय जैन ने कहा कि दुनिया विकसित देशों की तर्ज पर ही भारत में भी एजुकेशन सिस्टम विकसित करने का प्रयास किया जाना चाहिए। यह बहुत आवश्यक है। अंत में ऋषण सचिव डा. संजय जैन व प्रधानाचार्य डा. मुकेश कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।