मेरठ 10 अक्टूबर (प्र)। छावनी के अधिशासी अधिकारी जकीर हुसैन जी के मार्ग दर्शन में मुख्य अभियंता पीयूष गौतम व जेई अवदेश यादव के नेतृत्व में जो अवैध निर्माण सील और ध्वस्त करने की कार्रवाई की उसकी इससे पीड़ितों को छोड़ दे तो बाकी सब आये दिन लगने वाले जाम और सड़कों पर होने वाले अतिक्रमण से परेशान नागरिक सही बता रहे थे।
छावनी परिषद ने बुधवार को कैंट क्षेत्र में अतिक्रमण और अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान में सर्कुलर रोड स्थित बंगला नंबर 245 में रूप से बनाए जा रहे विवाह मंडप के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा पांच अतिक्रमण व अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। टीम ने मैदा मोहल्ला लालकुर्ती स्थित मकान नंबर-275 में किए जा रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया।
कैंट क्षेत्र में कुछ लोग अवैध निर्माण कर रहे थे। उन्हें कई बार छावनी परिषद ने नोटिस भेजा, चेतावनी दी, लेकिन वे अवैध निर्माण करने से बाज नहीं आ रहे थे। छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन के निर्देश पर बुधवार को कैंट बोर्ड की टीम ने सहायक अभियंता पीयूष गौतम व जेई अवधेश यादव के नेतृत्व में टीम ने अवैध निर्माणों के खिलाफ पीपी एक्ट के तहत कार्रवाई की। मैदा मोहल्ला लालकुर्ती में मकान संख्या 275 में अवैध निर्माण किया जा रहा था। अवैध निर्माणकर्ता बार-बार नोटिस व चेतावनी देने के बावजूद अवैध निर्माण को नहीं रोका गया। टीम ने पुलिस बल को लेकर उक्त अवैध निर्माण को टीम ने सील कर दिया। टीम ने मौके पर मौजूद अवैध निर्माण करने वालों को चेतावनी दी। कैंट बोर्ड ने अभियान में सर्कुलर रोड स्थित बंगला संख्या-245 में रजनीश अहलावत पुत्र विक्रम सिंह द्वारा किये जा रहे अवैध रूप से विवाह मंडप का निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया। लोहे की चादर से बनाई जा रही दीवारों को तोड़ दिया गया। बाउंड्री भी ध्वस्त कर दी गई।
आबूलेन स्थित बंगला संख्या- 173 भाग राघव महाजन पुत्र प्रवीण महाजन द्वारा तृतीय तल पर किया जा रहे अवैध निर्माण, साउथ एंड रोड स्थित बंगला संख्या-240 भाग में जावेद पुत्र हाजी जाहिद के द्वारा पिलर्स के निर्माण कार्य, रंगसाज मोहल्ला सदर स्थित संपत्ति संख्या 209 सनी बक्शी पुत्र बलदेव सिंह बक्शी द्वारा किये गए अतिक्रमण व नया बाजार सदर में संपत्ति संख्या 184-187 लोकेश पुत्र ताराचंद द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। अवैध निर्माणकर्ता बार-बार मना करने व चेतावनी देने के बावजूद अवैध निर्माण को नहीं रोक रहे थे तथा मौके पर उपस्थित अवैध निर्माणकर्ता को चेतावनी भी दी गई। टीम में राहुल कन्नौजिया, परविंदर नागर, सुनील कन्नौजिया, अभिषेक कुमार अजीम, महिपाल, अजहर, सद्दाम और आशु आदि कर्मचारी शामिल रहे।
कैन्ट बोर्ड के सीईओ साहब काठ के पुल से आबूलेन जाने वाले मार्ग पर फ्लेवर रस्टोरेंट के निकट रिहायशी निवास तोड़कर अवैध रूप से बने शोरूम में खोले गये कल्याणजी साड़ी के शोरूम के विरूद्ध भी समय से होनी चाहिए कार्रवाई क्योंकि ऐसे निर्माणों से अन्यों को भी घर तोड़कर उन्हें शोरूम में बदलने की प्रेरणा मिलती है और यही नाले नालियों की सरकारी जमीन घेरने तथा सरकार की निर्माण नीति के विरूद्ध काम करने के लिए प्रेरित करती है।