नई दिल्ली 16 अक्टूबर (विशेष संवाददाता) सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए की एक बैठक आज दिल्ली लोधी रोड स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि कुमार बिश्नोई एवं नेशनल चेयरमैन श्री सुनील डांग की गरिमामयी उपस्थिति एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री अंकित बिश्नोई के संचालन में दिन में एक बजे से 3 बजे तक हुई । बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप गुप्ता एल्फा आदि मौजूद रहे और कई प्रकार के समाज और संगठन हित में सुझाव दिए गए जिसमे एसएमए के संरक्षक मंडल का चेयरमैन सलाहकार परिषद चेयरमैन कानूनी इकाई के चेयरमैन व महिला इकाई का चेयरमैन बनाने के साथ ही सोशल मीडिया को लेकर जो गलत फहमी फैलाई जा रही है उसके प्रति तथा देश भर के स्कूलों में मोटे अनाज के खाद्य पदार्थ उपयोग में लाने के साथ ही मिलावट खोरी व जल बर्बादी के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
साथ ही तय हुआ कि शीघ्र ही अगली बैठक में संस्था की मेम्बरशिप बढ़ाने और अन्य निर्णय हेतु आयोजित की जाएगी
इस मौके पर असम ,आंध्र प्रदेश ,बिहार छत्तीसगढ़, गोआ, गुजरात ,हरियाणा ,झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र ,ओडिशा, पंजाब, राजस्थान ,तमिलनाडु ,त्रिपुरा, तेलंगाना, उत्तराखंड, दिल्ली व जम्मू एंड कश्मीर , वेस्ट बंगाल व उत्तर प्रदेश से पदाधिकारी बनाये जाने पर चर्चा हुई और तय हुआ कि अगली बैठक में इनके पदनाम पर चर्चा होगी। dसंस्था के फार्म के कुछ बिंदुओं पर बदलाव पर भी सहमति बनी और तय हुआ कि एस एम ए को ट्रस्ट के रूप में भी रजिस्टर्ड कराई जाए ।
सोशल मीडिया एसोसिएशन की इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में हुई बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
Share.