Monday, December 23

विधायक शाहिद मंजूर के बेटे बहू को आशीर्वाद देने अनेक वीआईपी पहुंचे समारोह में

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 10 नवंबर (विशेष संवाददाता)। प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सपा के वरिष्ठ विधायक शाहिद मंजूर के पुत्र आबिश शाहिद के गत दिवस हुए वलीमा में वीआईपी और प्रमुख जनप्रतिनिधियों का गत दिवस शहर में जमावड़ा रहा। बताते चलंे कि बीती पांच नवंबर को मुरादाबाद के भोजपुरा निवासी मेहनाज के साथ आबिश की शादी हुई थी। इस उपलक्ष्य में बाईपास स्थित होटल दोआव विलास में आयोजित समारोह में राज्यसभा सदस्य रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, देवबंद के जमीयत उलेमा हिन्द के अध्यक्ष महमूद मदनी, शहर विधायक रफीक अंसारी, सांसद दानिश अली, भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, शहर विधायक रफीक अंसारी, पूर्व मंत्री कमाल अख्तर, पूर्व सांसद महमूद मदनी आदि शामिल हुए और दूल्हा दूल्हन को आशीर्वाद दिया। गत दिवस सुबह दस बजे से शाम तक चले आयोजन में अतिथियों और वीआईपी का आवागमन निरंतर बना रहा। अन्य आगुंतकों में विधायक अमानुल्लाह, पूर्व सांसद कादिर राणा, एमएलसी परवेज पूर्व विधायक आशु मलिक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता युसुफ कुरैशी, बसपा नेता मुनकाद अली, चौधरी इकराम हसन, एमएलसी संजय लाठर, अरविंद घोप, सपा विधायक गुलाम मोहम्मद आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर ने परिजनों संग किया।

Share.

About Author

Leave A Reply