मेरठ 15 अक्टूबर (प्र)। वर्षों से बेकार पड़ी संपत्तियों को सुरक्षित करने के साथ ही उससे कमाई करने के लिए जिला पंचायत ने कवायद शुरू कर दी है।
मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में हुई बोर्ड बैठक में बोर्ड सदस्यों ने इस प्रस्ताव को पास कर दिया। अब जिला पंचायत खाली पड़े नौचंदी मैदान पर कॉम्पलेक्स और बड़ी मार्केट बनाकर कमाई करेगा। पीपीपी मॉडल पर बनाई जा रही इस परियोजना से होने वाली आय का हिस्सा नगर निगम के साथ शेयर किया जा सकता है क्योंकि नौचंदी मैदान की जमीन पर जिला पंचायत के साथ ही नगर निगम भी अपना दावा करता रहा है। बोर्ड बैठक में रखे गए सभी 10 प्रस्तावों को पास कर दिया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी की अनुमति पर अपर मुख्य अधिकारी वीएस कुशवाह ने बोर्ड से सभी 10 प्रस्ताव और पंचायत की आय व व्यय का ब्यौरा रखा। कुशवाह ने बताया पंचायत ने चालू वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में 4.75 करोड़ रुपये की कमाई की और अगले छह माह में 5.59 करोड़ से ज्यादा की आय कर कुल 10 करोड़ से ज्यादा कमाई होने का अनुमान लगाया है। जिला पंचायत ने आय के सापेक्ष पहली छमाही में 4.20 करोड़ रुपये व्यय किए हैं। 2025-26 के संशोधित बजट के साथ ही 2026-27 के मूल बजट के प्रस्ताव को भी पास कर दिया। पंचम राज्य वित्त आयोग, 15वें वित्त आयोग आदि से प्राप्त अनुदान से किए कार्यों और संशोधित कार्यों के प्रस्ताव को पास कर दिया। बोर्ड ने कार्तिक पूर्णिमा पर मखदूमपुर में लगने वाले गंगा मेले को भव्य बनाने के साथ इसके लिए चार सदस्यीय कमेटी के गठन के प्रस्ताव पास किया। पूर्व मंत्री व किठौर विधायक शाहिद मंजूर, सीडीओ नूपुर गोयल व अनिकेत भारद्वाज, सम्राट मलिक, अजित बना मौजूद रहे।
19 मिनट में खत्म हो गई बोर्ड बैठक
बोर्ड बैठक निर्धारित समय दोपहर 12 बजे की बजाय 35 मिनट देरी से 12:35 बजे शुरू हुई और 19 मिनट में ही 12:54 बजे खत्म हो गई। जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा सीडीओ को कृषि मेले में जाना है और उन्हें लखनऊ निकलना है। जिला पंचायत सदस्यों अरुण कुमार, प्रताप लोइया, अनिकेत भारद्वाज और सम्राट मलिक के कामों के बारे में उनकी सीडीओ से बात हो चुकी है, वे सीडीओ से मिल लें। ये कहते हुए बैठक खत्म कर दी गई।
प्रस्ताव नहीं रखने देने से नाराज हुए सम्राट मलिक
बोर्ड बैठक जल्द खत्म करने और जिला पंचायत सदस्यों को अपनी बात नहीं रखने देने से कई सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की है। सपा से जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक ने कहा पिछले 2 माह से उनके वार्ड के टेंडर हुए रखे हैं लेकिन अधिकारियों ने उनका वर्क आर्डर जारी नहीं किया है। इसके चलते क्षेत्र के लोग उनसे नाराजगी जता रहे हैं। उन्हें महत्वपूर्ण समस्याओं और मुद्दों को उठाना था, लेकिन बैठक 15 मिनट में ही खत्म कर दी। वे जल्द अधिकारियों का घेराव करेंगे।
